WhatsApp एक्जीक्यूटिव ने बताया, सर्विलांस से बचना है? तो इन फीचर्स को कर लें ऑन

23 Dec 2023

वॉट्सऐप बहुत से लोगों की लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. फैमिली ग्रुप से लेकर ऑफिस की अपडेट्स तक इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा हैं. बड़ी संख्या में लोग इसे यूज करते हैं. 

बड़ी संख्या में लोग करते हैं यूज

वैसे तो वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो आपकी प्राइवेसी को और बेहतर कर सकते हैं.

बेहतर होगी प्राइवेसी

ऐसे ही कुछ फीचर्स की जानकारी वॉट्सऐप एक्जीक्यूटिव Uzma Barlaskar ने दी है, जो आपके अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं. खासकर उन लोगों के जिन्हें सर्विलांस का डर सता रहा हो. 

एक्जीक्यूटिव ने दी जानकारी

एक्जीक्यूटिव का कहना है कि यूजर्स को Disappearing Messages ऑन कर लेने चाहिए. आप इसे 24 घंटे, 7 दिन या फिर 90 दिन पर सेट कर सकते है, जिसके बाद आपके मैसेज खुद डिलीट हो जाएंगे. 

ऑन कर लें ये फीचर्स

Chat Lock भी सिक्योरिटी को बेहतर कर सकता है. इस फीचर को ऑन करने के बाद सिर्फ आप ही अपनी चैट्स को एक्सेस कर सकेंगे. आप सीक्रेट कोड की मदद से चैट्स हाइड भी कर सकते हैं. 

चैट ऑन और सीक्रेट कोड 

अगर आपकी चैट्स जरूरी हैं और डेटा को सिक्योर रखना चाहते हैं, तो आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर ऑन करना होगा.

E2EE करें ऑन

इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको चैट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर Chat Backup > End-to-end Encrypted Backup पर जाना होगा.

कैसे कर सकते हैं ऑन? 

इसके अलावा बेहतर सिक्योरिटी के लिए आपको Silence Unknown Callers को ऑन कर लेना चाहिए. इसके लिए आपको Settings > Privacy > Calls में जाना होगा. 

Silence Unknown Callers

यहां आपको Silence Unknown Callers का ऑप्शन मिल जाएगा. इसी तरह से IP ऐड्रेस को सिक्योर रखने के लिए Call Relay का फीचर ऑन करना होगा. 

IP ऐड्रेस करें हाइड