तपती गर्मी में टंकी का पानी रहेगा ठंडा, करना होगा ये काम

15 Jun 2024

गर्मी में छत पर रखी पानी की टंकी का पानी खौलने लगता है. इस पानी से हाथ धोना तक मुश्किल हो जाता है. ये स्थिति गर्मी की दोहरी मार जैसी है. 

खौलने लगता है टंकी का पानी

ऐसे में लोग अपनी पानी की टंकी को ठंडा रखने की तमाम कोशिश करते हैं. इससे बचने के लिए एक प्रॉपर सेटअप का इस्तेमाल होता है.

कैसे रहेगा ठंडा? 

आपको मार्केट में Water Chiller के नाम से ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. जिनका इस्तेमाल पानी की टंकी को ठंडा रखने में किया जाता है.

Water Chiller करते हैं यूज 

ये सेटअप दिखने में किसी AC के आउटडोर यूनिट जैसा होता है. इस यूनिट को पानी की टंकी से जोड़ा जाता है, जिसकी वजह से पानी ठंडा रहता है.

कैसा होता है ये सेटअप? 

ये आपको अलग-अलग कीमत पर मिल जाएंगे. Water Chiller की कीमत 30 हजार रुपये से लाखों तक में हो सकती है.

कितनी होती है कीमत? 

इस तरह के ज्यादातर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीज और ऑफिसेस में होता है. हालांकि, इतने पैसे सभी लोग खर्च नहीं कर सकते हैं. 

कहां होते हैं यूज? 

ऐसे में मार्केट में कुछ सस्ते ऑप्शन भी होते हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन Water Tank Insulation कवर है.

दूसरे ऑप्शन भी हैं 

इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके आप पानी की टंकी को कुछ ठंडा रख सकते हैं. हालांकि, इसके इस्तेमाल से आपको Water Chiller वाला एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा. 

इस बात का रखें ध्यान 

ऑनलाइन मार्केट प्लेस की बात करें, तो Water Tank Insulation Cover को आप 2 हजार रुपये की औसत कीमत पर खरीद सकते हैं. 

कम खर्च में हो जाएगा काम