तपती गर्मी में 'आग का गोला' न हो जाए आपका फोन, सेफ्टी के लिए फॉलो करें ये टिप्स

03 June 2024

गर्मी का कहर किसी से छिपा नहीं है, कई लोगों को इस गर्मी की वजह से काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, कई लोगों का स्मार्टफोन भी जल्दी गर्म हो रहा है. 

गर्मी में फोन भी हो रहा गर्म 

अगर फोन को धूप में ज्यादा देर तक छोड़ देते हैं, तो वह खराब हो सकता है. नहीं तो उसकी परफोर्मेंस और बैटरी लाइफ में गिरावट हो सकती है. 

फोन को धूप में रखने से बचें 

अगर आपका स्मार्टफोन भी बहुत गर्म हो रहा है, तो आज आपको खास टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं. इनकी ट्रिक्स की मदद से आप अपने डिवाइस को ठंडा रख सकते हैं.

फोन ठंडा रखने के टिप्स 

स्मार्टफोन को सीधे सन लाइट में ना रखें. ना ही सन लाइट में रहते हुए स्मार्टफोन को बहुत देर तक इस्तेमाल ना करें. कोशिश करें कि फोन की ब्राइटनेस कम रखें और किसी छाया वाली जगह पर फोन चलाएं. 

सन लाइट में ना रखें फोन

कई कंपनियां अपने फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दे रही हैं, जिसकी वजह से मोबाइल जल्द चार्ज होने के साथ गर्म  भी हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल कवर हटा दें, जिससे तापमान थोड़ा कम हो सकता है.

चार्जिंग के दौरान करें ये काम 

गर्मी के दौरान कई जगह का टेंप्रेचर काफी ज्यादा हो जाता है. अगर आप ऐसी किसी जगह हैं, तो वहां मोबाइल पर गेम नहीं खेलना चाहिए. गेमिंग के दौरान मोबाइल ज्यादा हीट जनरेट करता है, जो फोन पर बुरा असर डाल सकता है. 

गर्म एनवायरमेंट में ना करें ये काम 

नए फोन में हाई लेवल की ब्राइटनेस आ रही है और कई फ्लैगशिप डिवाइस 4500 nits तक की ब्राइटनेस दे रहे हैं. ऐसे में यह ब्राइटनेस फोन का टेंप्रेचर तेजी से बढ़ा सकते हैं. इसलिए ब्राइटनेस कम रखें. 

स्क्रीन ब्राइटनेस का रखें ध्यान 

कार या बाइक पर अगर जरूरी ना हो तो मोबाइल में GPS फीचर को ऑफ रखें. कई बार यूजर्स नेविगेशन के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं और डिवाइस डायरेक्ट धूप में रहता है.ऐसे में फोन का टेंप्रेचर काफी बढ़ सकता है.

GPS का कम यूज़ करें 

एक स्मार्टफोन को हमेशा उसके चार्जर से चार्ज करना चाहिए, यानी जो उसके साथ बॉक्स में आता है, या फिर वह जितने वॉट को सपोर्ट करता है. नॉन ब्रांडेड चार्जर की वजह से फोन में खरामी सामने आ सकती है.  

ऑफिशियल चार्जर यूज़ करें