बड़े काम का है ये सस्ता गैजेट
स्क्रीन मैग्निफायर या स्क्रीन एंपलीफायर के बारे में आपने सुना है? ये गैजेट बड़े काम का है, जिसकी मदद से आप अपनी स्क्रीन को एंप्लीफाई कर सकते हैं.
यानी आप अपने फोन की स्क्रीन को बड़ा कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है, बल्कि बाजार में कई सस्ते स्क्रीन मैग्निफायर मिलते हैं.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको ऐसे कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये से कम होती है. हालांकि, इनकी कीमत स्क्रीन साइज पर भी निर्भर करती है.
मसलन 10-inch की स्क्रीन वाला एक प्रोडक्ट 379 रुपये की कीमत पर Amazon पर मिल रहा है. वहीं 12-inch वाले वेरिएंट की कीमत 447 रुपये है.
अब आप सोच रहे होंगे कि इनकी मदद से आप स्क्रीन साइज को बड़ा कैसे कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन प्रोडक्ट्स के पीछे के टेक को समझना होगा.
दरअसल, इसमें एक लेंस का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके सामने आपको अपना फोन रखना होता है. इससे आपके फोन की स्क्रीन बड़ी दिखती है.
हालांकि, इसके लिए यूजर्स को फोन की ब्राइटनेस मैक्सीमम रखनी होगी. जिससे विजुअल साफ दिखें. साथ ही ज्यादा लाइट होने पर ये प्रोडक्ट ठीक से काम नहीं करेगा.
इस तरह के प्रोडक्ट्स की मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन को 2 से 3 गुना बड़ा कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आपको किसी पावर सोर्स की जरूरत नहीं है.
इसे आप फोल्ड भी कर सकते हैं. हालांकि, ऐसे प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले एक बार उनके कंज्यूमर रिव्यू जरूर चेक कर लें. इससे आपको बेहतर आइडिया मिलेगा.