जानें कौन कर रहा है स्पीड स्लो?
लैपटॉप पर लोग कॉलेज, स्कूल और ऑफिस आदि का काम करते हैं. लेकिन कई बार ब्राउजर पर काम करना स्लो हो जाता है या फिर वह जल्दी रिस्पोंड नहीं करता है.
ऐसे में यूजर्स आमतौर पर ब्राउजर को बंद करते हैं और उसे दोबोरा ओपेन करते हैं. ऐसे में आपका काम स्लो हो सकता है.
आज एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप देख सकते हैं कि आपके लैपटॉप को हैंग करने वाला एलीमेंट कौन सा है?
लैपटॉप के अंदर दिए गए टास्क मैनेजर में जाना होगा. इसके लिए यूजर्स स्क्रीन पर नीचे की तरफ ग्रे पट्टी पर राइट क्लिक करके टाक्स मैनेजर ओपेन कर सकते हैं.
टास्क मैनेजर पर लैपटॉप पर काम करने वाले सॉफ्टवेयर और ऐप्स को की लिस्ट देख सकते हैं.
टास्क मैनेजर में जाकर यूजर्स आसानी से चेक कर सकते हैं कि कौन सा सॉफ्टवेयर ज्यादा सीपीयू और बैटरी की खपत कर रहा है.
कंप्यूटर में काम कर रहे किसी भी सॉफ्टवेयर को टास्क मैनेजर में जाकर बंद भी कर सकते हैं. इसके लिए उस टास्क पर राइट क्लिक करना होगा, उसके बाद एंड टास्क पर क्लिक कर दें.
क्रोम ब्राउजर स्लो हो रहा है तो उसके लिए कंप्यूटर के टास्क मैनेजर में जाने की जरूरत नहीं है. क्रोम ब्राउजर का खुद का टास्क मैनेजर है.
क्रोम ब्राउजर का टास्क मैनेजर ओपेन करना बड़ी ही आसान है. इसके लिए कंप्यूटर में मौजूद टॉप राइट पर तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद More Tools पर क्लिक करें, वहां से टास्क मैनेजर में जा सकते हैं.