अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लाइक्स बढ़ाने के लिए यूजर्स कई प्रयास करते हैं.
कई लोगों की पोस्ट पर लाखों और करोड़ों तक व्यूज होते हैं.
मोबाइल इंटरनेट टेक्नोलॉजी फर्म AppyHigh ने एक रिपोर्ट में बताया कि भारत में इन्फ्लुएंसर्स इनोवेटिव ऐप्स का यूज कर रहे हैं.
कई सारे हैशटेग लगाकर यूजर्स रीच बढ़ाने की कोशिश करते हैं, इसके लिए हैशटेग जनरेटर ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
Instore ऐप की हैशटैग जनरेट फीचर से यूजर्स को पता चल जाता है कि कौन सा हैशटैग ट्रेडिंग में है. इसके अलावा वह फोटो को स्कैन करके भी उससे संबधित हैशटैग निकाल लेते हैं.
इस ऐप में लगभग 17 परसेंट हैशटैग फोटो को स्कैन करके अपलोड किए गए हैं.
Instore ऐप में यूजर्स अपना इंस्टाग्राम भी लॉग इन कर सकते हैं, साथ ही पोस्ट का लिंक डाल उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Instore ऐप पर लोग सबसे ज्यादा लव और रिलेशनशिप, ट्रैवल, फन व एंटरटेनमेंट और मूड्स से जुड़े हैशटैग सर्च करते हैं.
Instore के अलावा आपको प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जिनमें आप अपनी पोस्ट से जुड़े कई ट्रेडिंग हैशटैग पा सकते हैं.