By: Aajtak.in
आमतौर पर रूम या घर को जल्दी ठंडा करने के लिए यूजर्स टेंपरेचर को काफी कम कर देते हैं, ताकि जल्दी ठंडा हो जाए, ऐसे में बिजली का बिल काफी ज्यादा आ सकता है.
रूम को जल्दी कूल करने के लिए सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें. AC ऑन करने के बाद सीलिंग फैन को मीडियम स्पीड पर चला सकते हैं.
AC की कूलिंग को मेंनटेन करने के लिए दरवाजे और विंडो को प्रोपर बंद करना होगा, जो लगभग सील करने के जैसे हों. ऐसा करने से बाहर से आने वाली गर्म हवा कमरे को गर्म नहीं कर पाएगी.
घर की खिड़कियों पर ट्रांस्पेरेंट शीशे हैं, तो उन पर पर्दे लगाएं. ऐसा करने से रूम के अंदर धूप नहीं आएगी और वह कमरे को गर्म नहीं कर सकेगा.
बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि AC Filter को रेगुलर क्लीन करते रहें. आउटडोर यूनिट को भी करते रहें क्लीन ताकि एयर फ्लो प्रोपर बना रहे.
कम बिजली के लिए ब्रांड न्यू AC खरीदते समय एनर्जी एफिसिएंसी का ध्यान रखें. साथ ही 5 स्टार जैसे प्वाइंट को नजर अंदाज न करें.
रूम या घर में इंडक्शन या क्लॉथ ड्रायर इस्तेमाल करते हैं, तो उसका इस्तेमाल न करें. ऐसा करने से रूम के गर्म होने क संभावना बनी रहती है.
अक्सर कई घर ऐसे होते हैं, जिनमें तेज धूप के कारण छत गर्म हो जाती है और वह गर्मी अंदर कमरे तक पहुंच जाती है. ऐसे में कमरा देर से ठंडा होगा और AC बंद करते ही तेजी से गर्म होगा. इसलिए घर को इंस्यूलेट कराएं.
AC खरीदते समय हमेशा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का ध्यान रखें. दरअसल, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर चलने वाले AC कम बिजली की खपत करते हैं.
AC अगर कंवर्टेबल फीचर से लैस है, तो उसका इस्तेमाल करके भी बिजली का बिल कम करा सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी पर आने वाला 1.5Ton का AC 0.9 Ton में चला सकते हैं.