कम बिजली में जल्दी ठंडा करेगा AC, ये हैं एक्सपर्ट के टिप्स

08 May 2024

देश के कई हिस्सों में लू चलने लगी है, जिसकी वजह से कई लोगों का हाल बेहाल हो जाता है. ऐसे में बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि उनका AC अच्छे से कूलिंग नहीं कर रहा है.

बढ़ने लगी है गर्मी  

Credit: Getty

आज आपको AC कूलिंग के कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं. इनकी मदद से आप कम बिजली के बिल में भी अच्छी कूलिंग पा सकते हैं. 

ऐसे मिलेगी बेहतर AC कूलिंग

Credit: Getty

AC से बेहतर कूलिंग के लिए हमेशा टेंपरेचर को एक नंबर पर सेट कर दें. कई लोग 18 या 20 पर चलाते हैं, जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा आता है. आप चाहें तो 25 डिग्री पर सेट कर दें.

टेंपरेचर का रखें ध्यान 

Credit: Getty

AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए जरूरी है कि आप AC वाले कमरे में कम से कम फर्नीचर रखें. अक्सर ज्यादा सामान या फर्नीचर की वजह से हवा में रुकावट आती है. 

फर्नीचर कम कर दें 

Credit: Getty

AC कमरे को ठंडा करने का काम करती है, लेकिन अगर किसी खिड़की या दरवाजे के धूप अंदर आएगी, तो वह कमरा तेजी से गर्म होगा.

कमरे में धूप आने से रोकें 

Credit: Getty

AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए टेंपरेचर कम करने की बजाए आप कमरे का फैन ऑन कर लें. इससे AC की हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होगी और वह जल्दी ठंडा होगा.

फैन का करें यूज़

Credit: Getty

AC से जल्दी कूलिंग करना चाहते हैं, तो 18 या 16 पर टेंपरेचर को सेट ना करें. ऐसा करने से आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा.

16 या 18 डिग्री  टेंपरेचर ना रखें 

Credit: Getty

AC से बेहतर कूलिंग के लिए जरूरी है कि आप AC की रेगुलर सर्विस कराते रहें. सर्विस ना करने की वजह से AC की कूलिंग खराब होती जाती है. 

रेगुलर AC सर्विस कराए

Credit: Getty

AC में हमेशा लीकेज का ध्यान रखें. AC में लीकेज होने पर वह अच्छे से कूलिंग नहीं कर पाएगा और बिजली की खपत भी ज्यादा होगी. 

लीकेज का रखें ध्यान 

Credit: Getty