आपके WhatsApp में कोई और नहीं कर पाएगा तांक-झांक, करनी होगी ये सेटिंग

04 Nov 2023

वॉट्सऐप पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, लेकिन कुछ फीचर्स के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ती है. ऐसे ही एक फीचर की हम बात कर रहे हैं. 

बेहद खास है ये फीचर

दरअसल, कई बार हमारे आसपास बैठा शख्स हमारे वॉट्सऐप में तांक-झांक करता है. खासकर अगर आप ऑफिस में WhatsApp Web यूज करते हैं, तो ऐसा हो सकता है. 

लोग करते हैं तांक-झांक

ऐसे में एक सेटिंग की मदद से आप आसानी से अपनी चैट्स, प्रोफाइल फोटो और यहां तक की मैसेज को भी Blur कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक फीचर ऑन करना होगा. 

करनी होगी एक सेटिंग 

हम बात कर रहे हैं वॉट्सऐप से जुड़े एक एक्सटेंशन की, जो आपके लिए काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको इस एक्सटेंशन को डाउनलोड करना होगा.

डाउनलोड करना होगा एक्सटेंशन

इसका इस्तेमाल आप Chrome, Edge और दूसरे ब्राउजर पर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp Privacy Extension सर्च करना होगा. 

कई ब्राउजर पर करता है काम

इसके बाद आपको इस एक्सटेंशन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा. इंस्टॉल करने के बाद आपको इस एक्सटेंशन को ऑन करना होगा. 

ऑन करना होगा एक्सटेंशन

यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आप अपनी मर्जी से उन ऑप्शन्स को चुन सकते हैं, जिन्हें आप ब्लर रखना चाहते हैं.

कई ऑप्शन मिलेंगे 

इसका फायदा आपको WhatsApp Web पर ही मिलेगा. बता दें कि ये वॉट्सऐप का आधिकारिक फीचर नहीं है. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एक्सटेंशन यूज करना होता है. 

किसे मिलेगा फायदा?  

इसकी मदद से आप सभी मैसेज, उनके प्रीव्यू, मीडिया प्रीव्यू,टेक्स्ट इनपुट, प्रोफाइल पिक्चर और दूसरी डिटेल्स को ब्लर कर सकते हैं.  

क्या-क्या Blur कर सकते हैं?