WhatsApp पर प्राइवेसी से जुड़े कई फीचर्स मिलते हैं. मसलन आप अपना लास्ट सीन, डीपी और ऑनलाइन स्टेटस भी हाइड कर सकते हैं.
लास्ट सीन हाइड करने का ऑप्शन तो काफी पहले से WhatsApp पर मौजूद था. पिछले साल कंपनी ने कुछ नए प्राइवेसी फीचर्स भी जोड़े हैं.
इन फीचर्स का फायदा उठाकर आप आपनी प्राइवेसी को मजबूत कर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने का भी ऑप्शन है.
इसे ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp Setting में जाना होगा.
यहां आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प दिखने लगेंगे.
Online स्टेटस का ऑप्शन आपको Last Seen के साथ मिल जाएगा. यहां पर क्लिक करके आप सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.
Online स्टेटस के साथ आपको दो विकल्प मिलेंगे. एक तो आप सभी को ऑनलाइन नजर आएंगे या फिर लास्ट सीन वाली सेटिंग काम करेगी.
यानी आपने लास्ट सीन के लिए जो सेटिंग चुनी होगी, वहीं सेटिंग Online स्टेटस के लिए लागू हो जाएगी.
अगर आप लास्ट सीन को Nobody पर सेट कर दें, तो WhatsApp पर आप किसी को भी Online नजर नहीं आएंगे.