WhatsApp पर कोई नहीं देख पाएगा आपको ऑनलाइन, ऑफ करें ये सेटिंग

15 Oct 2023

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेज प्लेटफॉर्म है. इस पर कई ऐसे फीचर्स भी मौजूद हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. 

कई हिडन फीचर हैं 

ऐसा एक फीचर है Online स्टेटस को हाइड करने का. दरअसल, जब भी आप वॉट्सऐप पर आते हैं, तो दूसरे यूजर्स को आप Online नजर आने लगते हैं. 

नहीं दिखेंगे ऑनलाइन 

भले ही आपने Last Seen ऑफ कर रखा हो, लेकिन आप Online आएंगे, तो दूसरे यूजर्स को इसकी जानकारी हो जाती है. वॉट्सऐप ने अब इसका कंट्रोल यूजर्स को दे दिया है. 

कर सकते हैं कंट्रोल

यानी वे तय कर सकते हैं कि दूसरे यूजर्स उन्हें ऑनलाइन देख सकते हैं या नहीं. आप बड़ी ही आसानी से वॉट्सऐप पर Online स्टेटस को हाइड कर सकते हैं. 

बहुत आसान है तरीका 

इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा और फिर सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. 

सेटिंग में जाना होगा 

प्राइवेसी सेटिंग में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. यहां आपको Last Seen and Online के ऑप्शन पर जाना होगा. जहां आपको लास्ट सीन और ऑनलाइन के लिए अलग-अलग सेटिंग मिलेगी. 

लास्ट सीन के ऑप्शन पर जाएं 

यहां आपको Online स्टेटस के लिए दो ही ऑप्शन मिलेंगे. या तो आप इसे सभी के लिए ऑन रख सकते हैं या फिर लास्ट सीन वाली सेटिंग को कंटीन्यू कर सकते हैं. 

दो ऑप्शन मिलते हैं 

अगर आप किसी विशेष शख्स से अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड करना चाहते हैं, तो आप लास्ट सीन की सेटिंग में My Contact Except.. का ऑप्शन चुनकर उस शख्स को सलेक्ट करना होगा. 

जिसे चाहेंगे उसे ही दिखेंगे 

इस तरह से ना तो आप उस शख्स को ऑनलाइन नजर आएंगे, ना ही वो आपका लास्ट सीन देख पाएगा. ध्यान रहे कि Online स्टेटस हाइड करने पर आपको दूसरे के ऑनलाइन स्टेटस भी नहीं दिखेंगे. 

इस बात का रखें ध्यान