WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. दोस्तों से लेकर अधिकतर रिश्तेदार, इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. ऐसे में कई लोगों को प्राइवेसी की चिंता सताती है और अपने ऑनलाइन स्टेट्स को कंट्रोल करना चाहते हैं.
आज आपको एक खास सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप वॉट्सऐप के इस फीचर को कंट्रोल कर सकते हैं.
दरअसल, लास्ट सीन को अधिकतर यूजर्स ऑफ कर लेते हैं. लास्ट सीन में दिखता है कि आखिरी बार आपने कब और किस समय वॉट्सऐप चलाया था.
लास्ट सीन के अलावा ऑनलाइन स्टेटस से भी यूजर्स आसानी से चेक कर सकते हैं कि सामने वाला वॉट्सऐप चला रहा है या नहीं. आज हम इसे भी हाइड करने का प्रोसेस आपको बता रहे हैं.
WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने के लिए. पहले वॉट्सऐप ऐप को ओपेन करें. इसके बाद तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं.
सेटिंग्स के अंदर प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद Last Seen And Online का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन का ऑप्शन मिलेगा, जिसका नाम Who Can See When I'm Online है.
यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने के लिए Same As Last Seen को चुनना होगा. लास्ट सीन में चार ऑप्शन.
यूजर्स अपनी सहूलियत के मुताबिक, लास्ट सीन में बदलाव कर सकते हैं. पहला एव्रीवन है. दूसरा माय कॉन्टैक्ट है, जिसमें आपके फोन की कॉन्टैक्ट वाले ही ऑनलाइन स्टेटस देख पाएंगे. तीसरा ऑप्शन My Contact Except... है.
My Contact Except... के ऑप्शन में आप उन लोगों के कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिनसे आपका ऑनलाइन स्टेटस हमेशा हाइड रहेगा.