करनी होगी ये आसान सेटिंग
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई प्राइवेसी फीचर मिलते हैं. ऐसा ही एक फीचर Online Status Hide करने का है.
जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है. यानी इसकी मदद से आप वॉट्सऐप पर दिखने वाले ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकते हैं.
जब आप वॉट्सऐप पर एक्टिव होते हैं, तो दूसरे यूजर्स को आप Online नजर आते हैं. भले ही आपने अपना लास्ट सीन ऑफ किया हो, लेकिन आप एक्टिव रहने पर Online नजर आएंगे.
कंपनी ने नई प्राइवेसी सेटिंग्स में इसका कंट्रोल यूजर्स को दे दिया है. यानी यूजर्स चाहें तो वो online नजर आएंगे. वर्ना वो इसे ऑफ भी कर सकते हैं.
डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से आप ऑनलाइन ही दिखेंगे. इस सेटिंग को चेंज करने के लिए आपको WhatsApp Setting में जाना होगा और Privacy पर क्लिक करना होगा.
सेटिंग में जाने के लिए आपको वॉट्सऐप के टॉप कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. प्राइवेसी पर क्लिक करते ही आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे.
यहां आपको सबसे पहला ऑप्शन ही Last Seen And Online का मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको दो विकल्प नजर आएंगे.
Online स्टेटस को हाइड करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है. या तो आप इसे सभी के लिए ऑफ कर सकते हैं या फिर आप Last Seen वाली सेटिंग को भी यहां भी लागू कर सकते हैं.
लास्ट सीन में आपको चार ऑप्शन- सभी के लिए, कॉन्टैक्ट्स के लिए, चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के लिए और नोबॉडी, मिलते हैं. आप अपनी मर्जी से किसी ऑप्शन को चुन सकते हैं. इसके बाद आप Online नहीं दिखेंगे.