ऐसे काम करता है नया फीचर
वॉट्सऐप पर आपको कई तरह के फीचर्स मिलते हैं. कंपनी यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है. ऐसा ही फीचर वॉट्सऐप रोलआउट कर रहा है.
इस फीचर की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने वॉट्सऐप नंबर को हाइड कर सकेंगे. इससे यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल मिलेगा.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp नया फीचर रोलआउट कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनका फोन नंबर कम्युनिटी टैब में किसे दिखेगा.
इस फीचर को Phone number privacy नाम दिया गया है. इसकी मदद से यूजर्स तय कर सकेंगे कि कम्युनिटी में किन यूजर्स को उनका फोन नंबर नजर आएगा.
ये फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को एक लेवल और मजबूत करने के लिए जोड़ा गया है, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं हैं. जैसे कम्युनिटी एडमिन का फोन नंबर सभी मेंबर्स को दिखेगा.
वहीं नए प्राइवेसी फीचर को यूज करने के बाद भी कम्युनिटी एडमिन को यूजर्स का नंबर दिखेगा. अगर आप दो फोन्स पर एक ही अकाउंट यूज कर रहे हैं, तो दोनों ही फोन्स पर आपको इसे ऑन करना होगा.
इस फीचर को कंपनी सीमित लोगों के साथ बीटा वर्जन में टेस्ट कर रही थी. अब कंपनी ने इसे लेटेस्ट वर्जन पर रोलआउट करना शुरू कर दिया है.
इस फीचर को यूज करना बेहद आसान है. इसके लिए यूजर्स को कम्युनिटी Info टैब पर जाना होगा और Phone Number Privacy को सलेक्ट करना होगा.
अगर किसी यूजर्स ने कम्युनिटी में अपने फोन नंबर को हाइड कर रखा है, तो यूजर्स को उनके नंबर के लिए रिक्वेस्ट करना होगा. रिक्वेस्ट अपडेट होने के बाद यूजर को दूसरे यूजर का फोन नंबर दिखेगा.