08 Oct 2024
Credit: Getty Images
WhatsApp पर कई बार हमें चैट्स को छुपाने की ज़रूरत होती है. यहां जानें कि बिना Archive किए आप अपनी चैट्स को कैसे छुपा सकते हैं.
Credit: Getty Image
सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ऐप को खोलें. अगर आप WhatsApp Web का उपयोग कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
Credit: Getty Image
लॉगिन करने के बाद चैट लिस्ट में से उस चैट को चुनें जिसे आप छुपाना चाहते हैं. उस चैट पर टैप करें ताकि यह ओपन हो सके.
Credit: Getty Image
जब आप चैट खोल लेते हैं, तो ऊपर कोने में तीन डॉट्स का आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
Credit: Getty Image
तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद, आपको एक मेन्यू दिखाई देगा. इसमें से 'Lock Chat' का विकल्प चुनें ताकि आप चैट को लॉक कर सकें.
Credit: Getty Image
'Lock Chat' पर क्लिक करने के बाद एक पॉप-अप आएगा, जिसमें लिखा होगा "इस चैट को लॉक और छुपाएं". यहां 'Continue' बटन पर क्लिक करें.
Credit: Getty Images
अब आपकी चुनी हुई चैट लॉक हो गई है. इसे आप ही खोल सकते हैं. चैट को अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट या बायोमेट्रिक लॉक का इस्तेमाल करें.
Credit: Getty Image
जब आपकी छुपाई हुई चैट पर मैसेज आएगा, तो नोटिफिकेशन में मैसेज का कंटेंट नहीं दिखेगा. सिर्फ इतना लिखा आएगा कि "WhatsApp पर मैसेज है.
Credit: Getty Image
यह फीचर आपकी निजी चैट्स को सुरक्षित रखता है. आपकी प्राइवेट चैट्स बिना किसी के एक्सेस के, सिर्फ आपके द्वारा देखी जा सकती हैं.
Credit: Getty Image