WhatsApp का सीक्रेट फीचर, एक कोड से 'गायब' हो जाएंगी चैट्स 

24 May 2024

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आपको कई फीचर्स मिलते हैं. कुछ फीचर्स के बारे में कम ही लोग जानते हैं, जो बड़े काम के हैं. 

कई खास फीचर्स मिलते हैं 

ऐसा ही एक फीचर WhatsApp Secret Code है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी चैट्स को हाइड कर सकते हैं. बिना इस सीक्रेट कोड के कोई आपकी चैट्स को एक्सेस नहीं कर पाएगा. 

हाइड कर सकेंगे चैट्स 

ये फीचर Chat Lock का एक्सटेंडेड वर्जन है. इसे यूज करने के लिए पहले आपको चैट लॉक यूज करना होगा और फिर उन लॉक चैट्स को सीक्रेट कोड से हाइड करना होगा. 

कैसे करता है काम? 

WhatsApp ने इस फीचर को पिछले साल नंबर में रिलीज किया था. किसी चैट को लॉक करने के लिए आपको उसे लॉन्ग प्रेस करना होगा. 

पिछले साल आया है ये फीचर 

इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Lock Chat का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा. 

Chat Lock फीचर ऑन करें 

अब आपको Continue पर क्लिक करना होगा. इसके बाद फेस लॉक या फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके सिस्टम ऑथेंटिकेशन को पूरा करना होगा. 

सेट करना होगा बायोमैट्रिक लॉक

इन चैट्स को आप Locked Chat की बटन पर क्लिक करके एक्सेस कर सकते हैं. यहां पर यूजर्स को सीक्रेट कोड सेट करने का ऑप्शन भी मिलेगा. 

सीक्रेट कोड से हाइड होंगी चैट्स 

ये कोड आपके डिवाइस पिन से अलग होगा और आपको इसे मैन्युअली सेट करना होगा. सीक्रेट कोड सेट करने के लिए आपको Locked Chat विंडो पर जाना होगा. 

कैसे कर पाएंगे सेट? 

इसके बाद आपको सीक्रेट कोड पर क्लिक करना होगा. आपको एक कोड क्रिएट करना होगा. ये कोड कोई इमोजी, वर्ड या नंबर कुछ भी हो सकता है. 

क्रिएट करना होगा कोड 

कोड क्रिएट करने के बाद आपको OK पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप हाइड की हुई चैट को सिर्फ इसी कोड से खोज सकते हैं. 

कोड से ही ओपन होंगी चैट्स