Whatsapp का यूज़ कई लोग करते हैं. कई बार बस, ट्रेन, प्लेन या फिर घर में पास बैठा व्यक्ति भी आपकी सीक्रेट चैट को पढ़ सकता है.
आज हम एक खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बाद यूजर्स आसानी से अपनी सीक्रेट चैट को पास बैठे व्यक्ति से छिपा सकते हैं.
दरअसल, इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप पर वॉट्सऐप वेब का यूज़ करना होगा. इसके बाद प्रोडक्ट में एक्टेंशन शामिल करना होगा.
दरअसल, इसके आपको Privacy Extension For WhatsApp Web का यूज़ करना होगा. ये एक्सटेंशन Chrome और Firefox को सपोर्ट करता है.
Privacy Extension For WhatsApp Web का ब्राउजर में एड करना बड़ा ही आसान है. इसके लिए Chrome web store पर जाना होगा, वहां इस एक्सटेंशन को सर्च करें, फिर एड टू क्रोम पर क्लिक करके एड करें.
ये एक्सटेंशन यूजर्स को एक्स्ट्रा लेयर की प्राइवेसी देती है. इसकी मदद से आसपास मौजूद लोग आपकी स्क्रीन के मैसेज नहीं पढ़ सकेंगे.
दरअसल, ये वॉट्सऐप वेब के कॉन्टैक्ट और मैसेज की लिस्ट को ब्लर कर देता है. ऐसे में पास बैठा व्यक्ति भी उसे पढ़ नहीं सकता है.
यह एक्सटेंशन पब्लिक प्लेस में लैपटॉप यूजर्स के लिए बड़ा ही उपयोगी साबित होगा. यह एक्सटेंशन एकदम मुफ्त है.
वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. भारत समेत पूरी दुनिया में यह काफी पसंद किया जाता है. इसका ग्लोबल यूजरबेस 2.7 बिलियन का है.