WhatsApp Chat हो जाएगी Hide, करनी होगी ये सेटिंग

19 Sep 2024

अगर आप चाहते हैं कि आपकी WhatsApp चैट्स दूसरों से दूर रहें, तो ये ट्रिक आपके काफी काम आ सकती है. आप अपनी चैट्स को आसानी से छिपा सकते हैं. 

छिपा सकते हैं अपनी चैट्स 

ये फीचर उस वक्त काफी काम का होता है, जब आपका फोन दूसरों के हाथ में हो. इसकी मदद से आप अपनी प्राइवेसी बनाए रख पाएंगे.

बनी रहेगी आपकी प्राइवेसी 

इस फीचर को ऑन करने के बाद आपकी परमिशन के बिना कोई आपकी लॉक की हुई चैट्स को एक्सेस नहीं कर पाएगा. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

करना होगा सेटअप 

सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा. यहां आपको उस चैट को सलेक्ट करना होगा, जिसे आप Hide करना चाहते हैं. 

बहुत आसान है तरीका 

फिर स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें. यहां क्लिक करते ही आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे. 

कई सारे ऑप्शन मिलेंगे 

अब आपको 'Chat Lock' का ऑप्शन चुनना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा, जिसे आपको कंटीन्यू करना होगा. 

चैट लॉक का विकल्प मिलेगा 

अगर आपने सीक्रेट कोड सेट नहीं किया है, तो आपको पहले सीक्रेट कोड सेट करना होगा. कोड सेट करने के बाद ही आप चैट लॉक कर सकेंगे. 

सीक्रेट कोड सेट करना होगा 

जैसे ही आप किसी चैट को सीक्रेट कोड से लॉक कर देंगे. उस कोड या आपके बायोमैट्रिक्स के बिना चैट को ओपन नहीं किया जा सकेगा.

लॉक रहेगी आपकी चैट 

अगर आप किसी चैट को अनलॉक करना चाहते हैं, तो 'लॉक्ड चैट फोल्डर' में जाकर उस चैट को अनलॉक कर सकते हैं. 

अनलॉक भी कर सकते हैं