WhatsApp का गजब फीचर, नहीं दिखेंगे Online

ऐसे करें सेटिंग

13 June 2023

Aajtak.in

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस प्लेटफॉर्म पर करोड़ों एक्टिव यूजर्स मैसेज कर रहे होते हैं. जब आप इसे यूज कर रहे होते हैं, तो Online नजर आते हैं. 

दिखते हैं ऑनलाइन

क्या हो अगर कोई अपने Online एक्टिव स्टेटस को हाइड कर दे. यानी आप वॉट्सऐप पर ऑनलाइन तो हों, लेकिन कोई आपको ऑनलाइन देख ना सके.

Hide कर सकते हैं Online लेबल

WhatsApp ने इस फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया है. ये फीचर Last Seen की तरह काम करता है. जैसे लास्ट सीन ऑफ करने पर कोई ये नहीं देख सकता कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे.

Last Seen की तरह है फीचर

ये फीचर भी उसी तरह से काम करता है. वॉट्सऐप ने इसके साथ कई ऑप्शन जोड़े हैं. इसकी मदद से आप जिसे चाहेंगे उसे ही आपका Online लेबल दिखेगा. 

सभी को नहीं दिखेंगे Online

इसे हाइड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन पर WhatsApp ओपन करना होगा. फिर टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा. यहां सेटिंग में जाएं.

कैसे होगी सेटिंग? 

यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा. अब सबसे पहला ऑप्शन ही आपको Last Seen और Online का मिलेगा. 

प्राइवेसी में जाना होगा? 

इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखेंगे. सबसे पहला ऑप्शन Last Seen का है, जबकि दूसरा Online का. Online में आपको दो विकल्प मिलेंगे.

दो ऑप्शन मिलेंगे

या तो आप अपने Online Status को सभी के लिए ओपन रख सकते हैं. या फिर Last Seen वाली सेटिंग को ही चुन सकते हैं.

किसी को भी चुन सकते हैं 

यानी लास्ट सीन के लिए आपने जो ऑप्शन चुना होगा, वही यहां पर भी लागू हो जाएगा. लास्ट सीन में चार ऑप्शन- Everyone, My Contacts, My Contacts Except और  Nobody मिलेंगे.

Last Seen वाले ऑप्शन मिलेंगे