WhatsApp पर मिलेगा दमदार प्राइवेसी फीचर,

नहीं पता कर पाएगा कोई आपकी लोकेशन

30 Aug 2023

Aajtak.in

AI जनरेटेड स्टिकर्स और HD क्वालिटी फोटोज शेयरिंग के अलावा WhatsApp कई दूसरे फीचर्स पर भी काम कर रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नए प्राइवेसी फीचर्स आ सकते हैं. 

जल्द आएंगे नए फीचर्स

Meta एक ऐसे फीचर को प्लान कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने प्राइवेसी को काफी मजबूत कर पाएंगे. WABetaInfo ने इस फीचर को स्पॉट किया है. 

नया प्राइवेसी फीचर

रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से आप अपना IP ऐड्रेस हाइड कर सकेंगे. इसके लिए आपको एक टॉगल भी मिलेगा. 

IP ऐड्रेस कर सकेंगे हाइड 

दरअसल, यूजर्स को WhatsApp Setting में Protect IP address in calls का फीचर मिलेगा. इस टॉगल को ऑन करके आप आप अपने आईपी ऐड्रेस को हाइड कर सकेंगे. 

कैसे करेगा काम? 

इन दिनों WhatsApp Call का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आपके IP ऐड्रेस की मदद से कोई आपकी लोकेशन पता कर सकता है.

पता चलेगी लोकेशन

वॉट्सऐप का नया फीचर आपके IP ऐड्रेस को ट्रैक होने से बचाता है. हालांकि, ये फीचर कब तक रोलआउट होगा इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

कब होगा रोलआउट 

प्राइवेसी की एक्स्ट्रा लेयर का असर आपकी कॉल क्वालिटी पर पड़ेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो IP ऐड्रेस हाइड करने पर कॉल क्वालिटी प्रभावित होगी. 

कॉल क्वालिटी पर पड़ेगा असर 

बता दें कि वॉट्सऐप कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आती हैं. यानी आपकी वॉट्सऐप कॉल्स को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं सुनता है.

एन्क्रिप्टेड होती हैं कॉल्स 

वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर को Android (v2.23.18.15) बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है. ये फीचर स्टेबल वर्जन में कब तक आएगा इसकी जानकारी नहीं है.

बीटा वर्जन पर हुआ स्पॉट