फोन में वायरलेस चार्जिंग पाने सबसे आसान तरीका, बस करना है ये काम 

16 May 2024

स्मार्टफोन की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. भारत में स्मार्टफोन के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं, जो अलग-अलग कैटेगरी में मौजूद हैं. महंगे फोन में कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं. 

प्रीमियम फोन में कई फीचर्स 

प्रीमियम स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जर भी मिलता है. इसकी मदद से मोबाइल को बिना किसी केबल पोर्ट के चार्ज किया जा सकता है. 

वायरलेस चार्जिंग भी है खास

आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी सस्ते और पुराने फोन में वायरेलस चार्जिंग का फीचर पा सकते हैं. 

जानते हैं ये खास गैजेट के बारे में 

किसी भी नॉर्मल स्मार्टफोन में वायरलेस फीचर देने का काम Wireless Charging Receiver करता है. 

क्या है नाम?

Wireless Charging Receiver को किसी भी सस्ते से डिवाइस को लगाना होगा. उसके बाद आपको वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिल जाएगा. 

लगाना होगा रिसीवर 

Receiver को ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 300 रुपये है. 

क्या है कीमत? 

Wireless Charging Receiver  को खरीदते समय पोर्ट का ध्यान रखें. आपका स्मार्टफोन Typc C पोर्ट के साथ आता है, तो पार्ट C वाला ही Wireless Charging Receiver खरीदें. 

पोर्ट का रखें ध्यान 

स्मार्ठफोन में Wireless Charging Receiver लगाने के बाद एक Wireless Charging Pad की जरूरत होती है. 

वायरलेस चार्जिंग पैड की जरूरत

वायरलेस चार्जिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे चार्जिंग आसान हो जाती है. जहां आमतौर पर अपना फोन रखते हैं, वहां चार्जिंग पैड रख दें और अपने फोन हमेशा उस पर रखें.

चार्जिंग आसान