By: Aajtak.in
आपने कई लोगों को VIP मोबाइल नंबर यूज करते देखा होगा. अगर आप भी अपने लिए एक VIP नंबर चाहते हैं, तो बड़ी ही आसानी से आप इसे हासिल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बल्कि जियो और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियां VIP नंबर यूजर्स को फ्री में ऑफर कर रहे हैं.
इस आर्टिकल में हम VI के VIP नंबर्स पर बात करेंगे. यहां आपको सबसे पहले VI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां पर आपको प्रीपेड और पोस्डपेड नंबर का ऑप्शन मिलेगा. आप जिस तरह का कनेक्शन चाहते हैं, उस ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको अपना PIN Code और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. ऐसा करते ही कंपनी आपको डिलीवरी को लेकर नोटिफाई करेगी.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Select VIP नंबर का ऑप्शन आ जाएगा. यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. आप फ्री या प्रीमियम में से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं.
सबसे पहले आपको कम से कम वो तीन डिजिट एंटर करने होंगे, जिन्हें आप अपने नंबर में चाहते हैं. एंटर करने के बाद आपकी स्क्रीन पर फ्री और प्रीमियम दोनों ऑप्शन्स आ जाएगा.
इसके आपको किसी एक नंबर को सलेक्ट करना होगा. फिर अपना ऐड्रेस बताना होगा और आखिर में आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करना होगा.
आपकी स्क्रीन पर अब ऑर्डर किए नंबर, प्लान की डिटेल्स और दूसरी जानकारी दिखेगी. OTP सबमिट करते ही ऑर्डर पूरा हो जाएगा और सिम कार्ड यूजर्स के लिए ऐड्रेस पर डिलीवर हो जाएगा.