VIP Mobile Number चाहते हैं? Jio दे रहा मौका, ऐसे कर सकते हैं बुक

VIP Mobile Number चाहते हैं? Jio दे रहा मौका, ऐसे कर सकते हैं बुक

By: Aajtak.in

जियो अपने यूजर्स को कई ऐसी सर्विस देता है, जो दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स नहीं देते हैं. ऐसी ही एक सर्विस जियो इन दिनों ऑफर कर रहा अपने पसंद के नंबर की.

Jio का नया ऑफर

यानी यूजर्स अपने पसंद का नंबर चुन सकते हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नई सर्विस लाइव हो गई है. यूजर्स आखिरी 4 नंबर अपने पसंद से चुन सकते हैं.

पसंद का मिलेगा नंबर

इसके लिए यूजर्स को जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां साइन-इन करना होगा और OTP वेरिफाई करना होगा.

क्या करना होगा? 

अब यूजर्स को 4 डिजिट का कम्बिनेशन देना होगा, जिसके बाद कंपनी आपको कुछ नंबर्स का ऑप्शन देगी. यूजर्स इसमें से अपने लिए नंबर चुन सकते हैं.

चुनना होगा एक नंबर

कंपनी ने इस सर्विस को Jio Choice Number का नाम दिया है, जो आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट है. फिलहाल ये सर्विस सिर्फ पोस्टपेड यूजर्स के लिए है.

पोस्टपेड सर्विस मिलेगी

यूजर्स को एक नंबर सलेक्ट करने के बाद 499 रुपये का वन टाइम बुकिंग अमाउंट देना होगा. इसके बाद आपको बुकिंग कोड मिल जाएगा.

कितने लगेंगे पैसे? 

इसके बाद आप डिलीवरी को शेड्यूल कर सकते हैं. वेबसाइट पर आपको चार अंक का एक कॉम्बिनेशन देना होगा. ये आपकी डेट ऑफ बर्थ या कोई दूसरा स्पेशल नंबर हो सकता है.

बुक करें डिलीवरी

इसके बाद आपको मल्टीपल ऑप्शन दिखेंगे, जिनके आखिरी चार अंक आपके दिए हुए कॉम्बिनेशन होंगे. एक बार जब आपको अपनी पसंद का नंबर मिल जाए, तो आपको उसे बुक करना होगा.

क्या-क्या करना होगा? 

नए नंबर को एक्टिवेट होने में 15 दिनों का वक्त लगेगा. हालांकि, वोडाफोन आइडिया इस तरह की सर्विस लंबे समय से ऑफर करती है.

15 दिनों में होगा एक्टिव