By: Aajtak.in
क्या आपका भी Twitter Blue टिक 20 अप्रैल के बाद से नहीं दिख रहा है? कंपनी इसके लिए सब्सक्रिप्शन बेच रही है, लेकिन आप इसे फ्री में हासिल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. इसके बाद आपका ब्लू टिक वापस दिखने लगेगे, वो भी पूरी तरह से फ्री.
ये फीचर Twitter ऐप और वेब दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है. सबसे पहले आपको ट्विटर ओपन करना होगा और फिर अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा.
यहां आपको प्रोफाइल को एडिट करना होगा और फिर उसे सेव करना होगा. सेव करते ही आपका ब्लू टिक वापस आ जाएगा.
ये फ्री ब्लू टिक ट्विटर पर किसी बग की वजह से दिख रहा है. जैसे ही आप अपने ट्विटर को रिफ्रेश करते हैं या ऐप को क्लोज करते हैं, तो ये गायब हो जाएगा.
ध्यान रहे कि ये ब्लू टिक दूसरे यूजर्स को नजर नहीं आएगा. इसे सिर्फ आप देख सकते हैं. हाल में ट्विटर ने ब्लू टिक को पेड सर्विस में बदल दिया है.
इसके बाद यूजर्स को ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. ट्विटर वेब और ऐप के लिए सब्सक्रिप्शन कॉस्ट अलग-अलग है.
जहां वेब वर्जन के लिए यूजर्स को हर महीने 650 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं ऐप के लिए ये चार्ज 900 रुपये है. जबकि ऐनुअल प्लान पर कुछ छूट मिलती है.
Twitter Web का एनुअल प्लान 6800 रुपये का है. वहीं इसके App वर्जन के साल भर के सब्सक्रिप्शन की कीमत 9,400 रुपये है.