फ्री में मिलेगा 17 हजार का Perplexity Pro, ये है पाने का तरीका

18 July 2025

Credit: AI Generated

Airtel ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.

Airtel दे रहा है फ्री ऑफर

Credit: AI Generated

बता दें कि Perplexity AI एक पावरफुल AI सर्च इंजन है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको एक चैटबॉट और एक सर्च इंजन का कॉम्बो मिलेगा.

बड़े काम का है ये AI टूल 

Credit: AI Generated

इसके प्रो वर्जन के लिए आपको पैसे खर्च करने होते हैं. Perplexity Pro AI का एक साल का सब्सक्रिप्शन 17 हजार रुपये में आता है.

कितने में आता है सब्सक्रिप्शन? 

Credit: AI Generated

हालांकि, Airtel अपने यूजर्स को ये सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने होंगे. आपको सिर्फ इस ऑफर को क्लेम करना होगा.

सभी यूजर्स को मिलेगा ऑफर

Credit: AI Generated

अगर आप एक Airtel यूजर हैं, तो इस सर्विस को फ्री में क्लेम कर सकते है. इसके लिए आपको Airtel Thanks App पर जाना होगा.

बहुत आसान है तरीका 

Credit: AI Generated

यहां आपको Rewards and OTT के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर आपको Rewards के ऑप्शन पर जाना होगा.

रिवॉर्ड्स पर जाना होगा 

Credit: AI Generated

अब आपको Perplexity Pro का ऑफर दिखेगा. आप चाहें, तो ऐप में सीधे इस ऑफर को Perplexity Pro के नाम से सर्च कर सकते हैं.

सर्च भी कर सकते हैं 

Credit: AI Generated

इस ऑफर के दिखने के बाद आपको कलेक्ट रिवॉर्ड पर जाना होगा. फिर आपको क्लेम पर क्लिक करके प्रॉसेस को आगे बढ़ाना होगा.

क्लेम करना होगा रिवॉर्ड 

Credit: AI Generated

ऐसे आप Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस हासिल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है.

सीमित समय के लिए है ऑफर

Credit: AI Generated