18 July 2025
Credit: AI Generated
Airtel ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
Credit: AI Generated
बता दें कि Perplexity AI एक पावरफुल AI सर्च इंजन है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको एक चैटबॉट और एक सर्च इंजन का कॉम्बो मिलेगा.
Credit: AI Generated
इसके प्रो वर्जन के लिए आपको पैसे खर्च करने होते हैं. Perplexity Pro AI का एक साल का सब्सक्रिप्शन 17 हजार रुपये में आता है.
Credit: AI Generated
हालांकि, Airtel अपने यूजर्स को ये सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने होंगे. आपको सिर्फ इस ऑफर को क्लेम करना होगा.
Credit: AI Generated
अगर आप एक Airtel यूजर हैं, तो इस सर्विस को फ्री में क्लेम कर सकते है. इसके लिए आपको Airtel Thanks App पर जाना होगा.
Credit: AI Generated
यहां आपको Rewards and OTT के विकल्प पर क्लिक करना होगा. फिर आपको Rewards के ऑप्शन पर जाना होगा.
Credit: AI Generated
अब आपको Perplexity Pro का ऑफर दिखेगा. आप चाहें, तो ऐप में सीधे इस ऑफर को Perplexity Pro के नाम से सर्च कर सकते हैं.
Credit: AI Generated
इस ऑफर के दिखने के बाद आपको कलेक्ट रिवॉर्ड पर जाना होगा. फिर आपको क्लेम पर क्लिक करके प्रॉसेस को आगे बढ़ाना होगा.
Credit: AI Generated
ऐसे आप Perplexity Pro AI का फ्री एक्सेस हासिल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है.
Credit: AI Generated