19 Jun 2024
देशभर के कई इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी है. ऐसे में लोग राहत के लिए AC, कूलर और दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI Image
हालांकि, AC या कूलर हर किसी के बजट में नहीं आता है. ऐसे में बहुत से लोग दूसरे विकल्पों की तलाश में रहते हैं. आपको पंखे से भी अच्छी कूलिंग मिल सकती है.
Credit: AI Image
अगर आप सीलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं, तो ज्यादा गर्मी में आपको राहत नहीं मिलेगी. सीलिंग फैन ऊपर से हवा को नीचे फेंकता है.
Credit: AI Image
चूंकि गर्म हवा हमेशा ऊपर की ओर उठती है. ऐसे में सीलिंग फैन से आपको गर्म हवा मिलेगी. इससे बेहतर होगा आप टेबल फैन का इस्तेमाल करें.
Credit: AI Image
जहां AC आपके चारों ओर से टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी को कम करता है, जिससे लोगों को कूलिंग मिलती है. वहीं पंखा एयर फ्लो की मदद से आपको ठंडक देता है.
Credit: AI Image
आप विंडो फैन का भी इस्तेमाल कूलिंग के लिए कर सकते हैं. हालांकि, इसे इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखें कि बाहर का टेम्परेचर ज्यादा तो नहीं है.
Credit: AI Image
अगर बाहर का टेम्परेचर ज्यादा होगा, तो आपको गर्म हवा मिलेगी. आप AC के साथ भी फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सीलिंग फैन का नहीं.
Credit: AI Image
मार्केट में आपको कई तरह के फैन का विकल्प मिल जाएगा. आप ज्यादा पावर वाले पंखे का चुनाव कर सकते हैं, जो मल्टीपल रनिंग मोड के साथ आता हो.
Credit: AI Image
ऐसे में आप अपनी सुविधा के हिसाब से एयर फ्लो को सेट कर सकते हैं. इसके अलावा बेहतर कूलिंग के लिए आप रात के वक्त विंडो फैन यूज कर सकते हैं.
Credit: AI Image