पुरानी और सस्ती गाड़ी में पाएं, प्रीमियम कार वाला फीचर

 करना होगा ये काम

07 Sep 2023

Aajtak.in

लेटेस्ट कार, बाइक और स्कूटर अक्सर लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. इनमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो यूजर्स के काफी काम भी आती हैं. लेकिन हर साल कार या बाइक बदलना आसान नहीं है. 

महंगी कार में यूज़फुल फीचर

इसलिए आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद पुरानी कार, बाइक या स्कूटर में एक लेटेस्ट और महंगे व्हीकल वाला फीचर पा सकते हैं.

ऐसे मिलेगा महंगी कार का फीचर

प्रीमियम कार, महंगी बाइक आदि में टायर एयर प्रेशर मॉनिटर का फीचर मिलता है. इससे कार या बाइक के टायर में मौजूद हवा को चेक कर सकते हैं. 

टायर प्रेशर सेंसर फीचर 

दरअसल, किसी भी व्हीकल का टायर, उसका एक अहम हिस्सा होता है. कार, बाइक या स्कूटर टायर की मदद से दौड़ते हैं. हर एक व्हीकल के टायर अलग-अलग प्रेशर सहन कर सकते हैं. 

बहुत जरूरी होते हैं टायर 

दरअसल, हर एक टायर के प्रेशर की एक लिमिट होती है. एयर प्रेशर कम होने पर टायर में हीट जनरेट होती है और फिर वह फट सकता है. जबकि हवा ज्यादा होने पर भी टायर फट सकता है. 

हवा कम या ज्यादा होने पर खतरा 

Tyre Air Pressure Sensor की मदद से मोबाइल या फिर कार में रखी स्क्रीन पर उसका प्रेशर चेक किया जा सकता है. प्रेशर कम या ज्यादा होन पर लिमिट में किया जा सकता है.  

आसानी से चेक कर सकते हैं प्रेशर

दरअसल, ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में Tyre Air Pressure Sensor दो प्रकार के आते हैं. एक टायर की नॉजल के ऊपर लगता है, जबकि दूसरे टाइप का अंदर लगाए जाते हैं, जो आसानी से चोरी नहीं होंगे. 

नहीं होंगे चोरी 

Tyre Air Pressure Sensor को Amazon पर मैंने 2500 रुपये की शुरुआती कीमत में देखा. हालांकि कई सेंसर की कीमत ज्यादा भी होती है. किसी भी सेंसर को खरीदने से पहले उसके साथ मिलने वाले सभी आइटम को जरूर चेक कर लें.

क्या है कीमत 

Tyre Air Pressure Sensor को ऑनलाइन ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon, Flipkart के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं. यह लोकल मार्केट में भी खरीदे जा सकते हैं.  

कहां से खरीदें