ये है सिंपल प्रोसेस
Youtube Premium का विज्ञापन यूट्यूब चलाते हुए जरूरी देखा होगा, जिसमें कंपनी ट्रायल वर्जन को भी इस्तेमाल करने को दे रही है.
आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स मुफ्त में Youtube Premium का इस्तेमाल कर सकेंगे.
इसके लिए यू्जर्स फ्लिपकार्ट पर लॉगइन करना होगा. उसके बाद SuperCoin Balance पर जाना होगा.
यहां यूजर्स को फ्लिपकार्ट के SuperCoin की मदद से Youtube Premium का सब्सक्रिप्शन लेने में मदद मिलेगी. इसके लिए अलग से पेमेंट नहीं करनी होगी.
हमने जब इसका इस्तेमाल किया है, तो वहां 2 महीने का सब्सक्रिप्शन लिस्टेड है, जिसके नीचे एक्सप्लोर नाम का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर दें.
फ्लिपकार्ट पर खरीददारी करने के बाद यूजर्स के अकाउंट में ऑटोमैटिक SuperCoin जुड़ते चले जाते हैं. इनकी एक वैलिडिटी होती है, जिसके अंदर उन्हें इस्तेमाल करना होता है.
Youtube Premium के फायदों की बात करें तो इसमें एड फ्री कंटेंट देखने को मिलेगा. इसे मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं.
डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. इसमें यूजर्स फ्लाइट या लंबे सफर से पहले अपने डिवाइस में डाउनलोड का फायदा उठा सकता है.
YouTube प्रीमियम के साथ यूजर्स को YouTube Music Premium का भी एक्सेस मिलेगा. इसमें नए म्यूजिक ट्रैक और डाउनलोडिंग का ऑप्शन दिया है.