क्या आप भी अपने लिए एक VIP मोबाइल नंबर चाहते हैं? पहले VIP नंबर के लिए नीलामी में हिस्सा लेना होता था, लेकिन अब आप आसानी से अपनी पसंद का नंबर पा सकते हैं.
जियो और दूसरे ब्रांड्स अपने कंज्यूमर्स को फ्री VIP नंबर ऑफर करते हैं. आज हम जियो के फ्री VIP नंबर की बात कर रहे हैं, जिन्हें आप बहुत ही सिंपल तरीके से हासिल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com पर जाना होगा. यहां आपको सेल्फ केयर में खुद से नंबर चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
आप सीधे https://www.jio.com/selfcare/choice-number/ पर भी जा सकते हैं. यहां आपको अपना मौजूदा नंबर डालकर प्रॉसेस शुरू करना होगा, जिसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा.
OTP एंटर करने के बाद आपको अपना पिन कोड और चार डिजिट का नंबर (अपनी पसंद से) एंटर करना होगा. इसके बाद आपके सामने कई नंबर्स की एक लिस्ट आ जाएगी.
इन नंबर की लिस्ट में आपकी पसंद की डिजिट का कॉम्बिनेशन होगा. आप अपनी मर्जी से किसी नंबर को सलेक्ट कर सकते हैं. किसी नंबर को सलेक्ट करने के बाद आपको प्रोसीड करना होगा.
अब आपको अपना नंबर ऑर्डर करना होगा. इसके लिए आपको पे नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा. ऑर्डर किए गए नंबर को आपको 15 दिनों के अंदर एक्टिवेट करना होगा.
बता दें कि इस नंबर के लिए आपको 499 रुपये का भुगतान करना होगा. इस तरह से आप अपनी पसंद का VIP नंबर खरीद सकते हैं.
ध्यान रहे कि ये VIP नंबर उन नंबर्स से अलग हैं, जिनकी नीलामी होती है. नीलामी वाले नंबर स्पेशल होते हैं. जियो आपको अपनी मर्जी से चार डिजिट सलेक्ट करने का मौका देता है.