बस करना होगा ये काम
Netflix एक पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इसका सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये है, जो मोबाइल वर्जन के लिए आया है. वहीं 199 रुपये का प्लान स्टैंडर्ड क्वालिटी के साथ टीवी पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं. इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा.
Jio ने हाल ही में एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें नेटफ्लिक्स का एक्सेस मुफ्त मिलता है. इसके साथ डेटा, अनलिमिटेड कॉल आदि भी मिलती है.
रिलायंस जियो का 1099 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद है. इस प्लान में यूजर्स को कई बेनेफिट्स मिलते हैं. इस प्लान में यूजर्स को कुल 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
1099 रुपये के रिचार्ज वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल है.
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2Gb इंटरनेड डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा, जो आम यूज के लिए काफी हो सकता है. ऐसे में यूजर्स को इस प्लान में कुल 168GB इंटरनेड डेटा मिलेगा.
रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 SMS देखने इस्तेमाल करने को मिलेंगे. इसमें अनलिमिटेड ट्रू 5G इंटरनेट का भी एक्सेस मिलेगा.
जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स का मोबाइल वर्जन इस्तेमाल करने को मिलेगा. इसे टैबलेट आदि पर चलाया जा सकेगा, लेकिन टीवी आदि पर नहीं चला सकेंगे.
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स के अलावा JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.