एक OTP और कोई भी निकाल लेगा 6 महीने की कॉल हिस्ट्री... क्या है मामला?

By: Aajtak.in

बहुत से लोग किसी की कॉल हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं, लेकिन इसका कोई आधिकारिक तरीका नहीं है. हालांकि, आपकी एक गलती से किसी के भी हाथ आपकी कॉल हिस्ट्री लग सकती है.

कैसे मिलेगी कॉल हिस्ट्री?

हम किसी हैकिंग सॉफ्टवेयर की बात नहीं कर रहे हैं. बल्कि आपकी एक गलती से कोई आपकी कॉल हिस्ट्री तुरंत पता कर सकता है. ना सिर्फ एक दिन की बल्कि पिछले 6 महीने की कॉल हिस्ट्री भी निकाली जा सकती है.

एक गलती पड़ सकती है भारी

इसके लिए आपके फोन में किसी सॉफ्टवेयर को इंप्लान्ट करने की जरूरत नहीं होगी. इसकी वजह My Jio ऐप का एक फीचर है, जो आपकी हिस्ट्री लीक कर सकता है.

Jio का SIM यूज करते हैं? 

दरअसल, My Jio ऐप पर आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन है Statement का, जिस पर कॉलर की पिछले 6 महीने की कॉलिंग हिस्ट्री मिलती है.

6 महीने की हिस्ट्री मिलती है

वैसे तो ये फीचर इंडिविजुअल यूजर्स के लिए हैं, लेकिन अगर कोई आपके नंबर से My Jio App में लॉगइन कर लेता है, तो वो इसे एक्सेस कर सकता है.

कोई और कर सकता है एक्सेस?

इसके लिए यूजर को सिर्फ एक OTP की जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद उसके फोन में My Jio ऐप चलने लगेगा, जो आपके नंबर से लॉगइन होगा.

OTP... और खेल खत्म! 

My Jio ऐप की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको मेन्यू ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर Statement का विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा.

ऐप में मिलता है ऑप्शन

अब आपको कितने दिनों की हिस्ट्री चाहिए, ये सलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप व्यू स्टेटमेंट पर जा सकते हैं. यहां पर Usage Charge का ऑप्शन मिलेगा.

कैसे करेगा काम? 

इसके बाद आपको Voice के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Click Here पर टैप करना होगा. इसके बाद आपके सामने पूरी कॉल हिस्ट्री आ जाएगी.

मिल जाएगी फुल डिटेल