बहुत आसान है तरीका
कई बार हम अपने नंबर्स की कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते हैं, लेकिन हमें इसका सही तरीका नहीं पता होता है. अगर आप पोस्टपेड नंबर यूज करते हैं, तो आसानी से पता कर सकते हैं.
मगर प्रीपेड नंबर्स के लिए प्रॉसेस थोड़ा मुश्किल होता है. आज हम Airtel के प्रीपेड नंबर्स की कॉल हिस्ट्री पता लगाने के तरीके पर बात करेंगे.
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे और आपका काम हो जाएगा.
सबसे पहले आपको उस नंबर से एक SMS करना होगा, जिसकी आप कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं. इसके बाद आपको उस नंबर की कॉल हिस्ट्री मिल जाएगी.
आपको 121 पर EPREBILL
इसमें आपको email पर भेजी गई कॉल हिस्ट्री का कन्फर्मेशन होगा. इसके साथ ही इसमें एक पासवर्ड दिया गया है, जो प्रोटेक्टेड फाइल का है.
अब आपको अपनी ईमेल आईडी को ओपन करना होगा, जिसे आपने कॉल हिस्ट्री के लिए दिया था. इस पर आपको एयरटेल की ओर से एक ईमेल आया होगा.
इस ईमेल को ओपन करने पर आपको नीचे एक फाइल दी गई होगी, जिसे डाउनलोड करना होगा. ये फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है.
इसका पासवर्ड आपको SMS के जरिए पहले ही मिला होगा. उस पासवर्ड की मदद से आप इसे ओपन कर सकते हैं और इस तरह से आपको कॉल हिस्ट्री की पूरी डिटेल्स मिल जाएंगी.