पुराने स्मार्टफोन की मिलेगी ज्यादा वैल्यू, इन बातों का रखना होगा ध्यान 

13 Dec 2023

क्या आप अपने पुराने स्मार्टफोन की बेस्ट रिसेल वैल्यू पाना चाहते हैं? इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे आपको बेस्ट वैल्यू मिलेगी. 

बेस्ट वैल्यू चाहते हैं आप? 

दरअसल, स्मार्टफोन की रिसेल वैल्यू बहुत कम हो जाती है. अगर आप किसी दोस्त को या फिर रिपेयर शॉप पर फोन बेचते हैं, तो आपको आधी से भी कम वैल्यू मिलेगी. 

आधी से भी कम वैल्यू मिलती है

स्मार्टफोन्स की लाइफ साइकिल दूसरे प्रोडक्ट्स के मुकाबले कम होती है. इनकी रिसेल वैल्यू पर इसका बहुत असर होता है. यही वजह है कि फोन को बेचने पर बहुत कम पैसे हाथ आते हैं. 

लाइफ साइकिल का असर होता है

ऐसे में आपको सही मौके का इंतजार करना चाहिए. अगर आप सामान्य दिनों में किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या फिर ऑनलाइन सेलर को अपना पुराना फोन बेचेंगे, तो आपको वैल्यू कम मिलेगी. 

कहां बेचें फोन 

बेहतर होगा कि आप पहले अपने जानने वालों के सर्किल में फोन को बेचने की कोशिश करें. वहीं अगर आप इसे ऑनलाइन ही बेचना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

क्या करना चाहिए?  

फोन जितना क्लीन होगा, उसकी वैल्यू उतनी ही अच्छी मिलेगी. स्क्रीन ठीक होने और कोई दूसरा फिजिकल डैमेज ना होने पर आप अच्छी वैल्यू हासिल कर सकते हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान

इसके अलावा आपको अपने साथ फोन का ओरिजनल चार्जर और बॉक्स भी रखना चाहिए. इससे भी आपको रिसेल में बेहतर वैल्यू मिलेगी. 

ओरिजनल चार्जर भी रखें

अगर आप अपने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो उम्मीद है कि यहां आप बेस्ट वैल्यू हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सही मौके पर अपना फोन एक्सचेंज करना चाहिए. 

एक्सचेंज में मिलेगी बेस्ट वैल्यू

सेल के दौरान कई फोन्स पर एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस मिलता है. इसका फायदा उठाकर आप स्मार्टफोन को अच्छी वैल्यू पर एक्सचेंज कर सकते हैं और ये सबसे सही तरीका भी है.

कब करना चाहिए एक्सचेंज