YouTube की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. घर, सफर या फिर अन्य किसी स्थान पर लोग अलग-अलग वीडियो का एक्सपीरियंस लेते हैं. इस पर अनगिनित वीडियो कंटेंट मौजूद हैं.
आज हम आपको YouTube की एक खास सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स को मुफ्त में Ads Free एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
YouTube पर Ads Free वीडियो एक्सपीरियंस लेने के लिए आसान तरीका है कि YouTube Premium की Membership लें. यह एक पेड सर्विस है. लेकिन कंपनी की तरफ से इसका फ्री ट्रायल भी मिलता है.
YouTube Premium की Membership के तहत यूजर्स को फ्री ट्रायल का भी एक्सपीरियंस मिलेगा. अभी यह 1 महीने का ट्रायल ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है, लेकिन कई बार यह 2 या 3 महीने तक का देखा जा चुका है.
YouTube पर वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए ऑफलाइन मोड का ऑप्शन दिया है. इसमें यूजर्स वीडियो डाउनलोड करके आगे कभी भी देख सकते हैं. ऑफलाइन वीडियो पर Ads नहीं दिखते हैं.
दरअसल, Google Play Store पर कई ऐप्स हैं, जो दावा करते हैं कि वह YouTube पर Ads Free वीडियो एक्सपीरियंस देने की काबिलियत रखते हैं, उन ऐप्स का भी यूज़ कर सकते हैं.
कई VPN प्रोवाइडर भी दावा करते हैं कि उनकी सर्विस का इस्तेमाल करके यूजर्स मुफ्त में Ads Free वीडियो का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. ऐसी ही वीपीएन के नाम NordVPN, Surfshark, और CyberGhost है.
YouTube एक नई थ्री-स्ट्राइक पॉलिसी पर काम कर रहा है, जिसके तहत कंपनी ऐसे यूजर्स के लिए YouTube Videos को ब्लॉक कर देगी. हाल ही में ट्विटर पर इसको लेकर कई यूजर्स ने रिपोर्ट भी की है.
दरअसल, YouTube पर वीडियो देखने के दौरान कई Ads आते हैं. इससे कई लोगों का वीडियो देखने का मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसे लोगों के लिए YouTube Ads Free काफी उपयोगी साबित होगी.