फटाफट कर लें ये काम
स्मार्टफोन में स्मूद एक्सपीरियंस और दमदार स्पीड के लिए हजारों रुपये खर्च करने से लेकर कई टिप्स तक फॉलो करते हैं. आज हम एक खास बात बताने जा रहे हैं, जो फोन की स्पीड में रोड़ा बन सकता है.
दरअसल, वॉट्सऐप पर एक दिन में ढेरों मैसेज, फोटो, वीडियो और अन्य प्रकार का कंटेंट आता है. यह न सिर्फ स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को तेजी से भरने का काम करते हैं, बल्कि इससे स्पीड भी प्रभावित होती है.
दरअसल, यूजर्स ने सुना होगा कि फोन की स्टोरेज फुल नहीं होनी चाहिए. अगर वह फुल हो जाती है तो उससे स्पीड प्रभावित होती है. अगर वॉटसऐप भी आपके फोन की स्टोरेज भर रहा है तो ध्यान देने की जरूरत है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के अंदर स्टोरेज देखने और उसे क्लीनअप करने के लिए एक स्पेशल फीचर दिया है.
इस फीचर में यूजर्स चैट-वाइज भी स्टोरेज चेक कर सकते हैं कि किस चैट पर सबसे ज्यादा स्टोरेज की खपत हो रही है.
वॉट्सऐप की इस स्पेशल सेटिंग्स के अंदर जाकर यूजर्स स्टोरेज को देख सकते हैं. साथ ही यूजर्स चाहें तो इस स्टोरेज को क्लियर भी कर सकता है.
स्टोरेज वाले इस फीचर के अंदर यूजर्स देख सकते हैं कि कौन-कौन सी फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप से भेजे हैं. साथ ही वे इन्हें यहां से डिलीट भी कर सकते हैं.
वॉट्सऐप की इस स्पेशल सेटिंग्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स पहले फोन में वॉट्सऐप को ओपेन करें. इसके बाद सेटिंग्स के अंदर जाएं.
सेटिंग्स के अंदर Storage And Data ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद मैनेज डेटा पर जाएं. यहां यूजर्स वॉट्सऐप और अन्य ऐप्स द्वारा इस्तेमाल होने वाले डेटा को दिखाएगा.
वॉट्सऐप यूजर्स अलग से देख पाएंगे कि उनके फॉरवर्ड आइटम कौन से हैं. अगर वे अब किसी के काम के नहीं हैं तो वे उन्हें डिलीट कर सकते हैं. इस से वे मोबाइल की स्टोरेज फ्री कर सकते हैं.