phone

क्या आपका फोन ओवरहीट हो रहा है?

AT SVG latest 1

तुरंत करें ये काम, हो जाएगा ठीक

12 Sep 2023

Aajtak.in

Smartphone, Phone

आपका फोन ओवरहीट हो रहा है? ऐसे में आपको क्या करना चाहिए. सबसे पहले तो आपको समझना चाहिए कि आपका फोन क्यों गर्म हो रहा है. अगर आप ये पता कर लें, तो इस दिक्कत को फिक्स किया जा सकता है. 

क्यों गर्म हो रहा फोन? 

Phone Battery

अगर आपका फोन गेमिंग, चार्जिंग और कैमरा यूज करते हुए गर्म हो रहा है, तो ये नॉर्मल है. क्योंकि जब प्रोसेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है, तो वो गर्म होता है. 

नॉर्मल है गर्म होना

cropped Phone 2 scaled 1

इससे बचने के लिए आप फोन की कूलिंग को बेहतर कर सकते हैं. अगर आप ज्यादा गेमिंग करते हैं, तो इसके लिए आपको एक्सटर्नल फैन यूज करना चाहिए, जिससे फोन तेजी से ठंडा हो सके. 

एक्सटर्नल फैन करें यूज 

अगर आपके फोन की ब्राइटनेस काफी ज्यादा है, तो भी इसमें ओवरहीट होने की दिक्कत होती है. ऐसे में आप अपने फोन की ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं. 

ब्राइटनेस करें कम 

जब आपका फोन गर्म हो, तो उसे डायरेक्ट सनलाइट्स से बचाना चाहिए. क्योंकि इस पर डायरेक्ट सनलाइट पड़ने से फोन और भी ज्यादा गर्म होगा और इससे हैंडसेट खराब भी हो सकता है. 

धूप से बचाएं फोन 

अगर आपका फोन स्लो है और गर्म भी हो रहा है, तो ऐसा मैलवेयर की वजह से हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको फोन को चेक करना चाहिए और इसमें मौजूद फेक या अनयूज्ड ऐप्स को रिमूव कर देना चाहिए.

कोई मैलवेयर तो नहीं? 

वहीं फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए आपको उसका कवर भी हटा देना चाहिए. क्योंकि कवर की वजह से हीट अच्छी तरह से बाहर नहीं निकल पाती है. 

कवर को रिमूव कर दें 

अगर आपका फोन चार्जिंग के वक्त ओवरहीट होता है, तो आपको इसके चार्जिंग केबल और अडॉप्टर को चेक करना चाहिए. अगर आप ज्यादा पावर का चार्जर यूज करेंगे, तो निश्चित रूप से आपका फोन गर्म होगा. 

चार्जर का दे ध्यान

फोन को कूल करने के लिए आप उसे एयरप्लेन मोड में डाल सकते हैं. इसके अलावा कैमरा यूज कम कर सकते हैं. साथ ही फोन के ज्यादा गर्म होने पर उसे स्विच्ड ऑफ कर दें.

स्विच्ड ऑफ कर दें फोन