ट्राई करें ये सेटिंग्स, हो जाएगा ठीक
इन दिनों नेटवर्क और स्लो इंटरनेट की दिक्कत से कई लोग परेशान हैं. कई लोग इनकी वजह ने अपना टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भी बदल लेते हैं, लेकिन क्या यही इसका समाधान है?
अगर आपके स्मार्टफोन में नेटवर्क, कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट जैसी दिक्कते हो रही हैं, तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. हम ऐसे ही कुछ पॉइंट्स पर चर्चा करेंगे.
सबसे पहले आपको अपना फोन रिस्टार्ट करना चाहिए. फोन को रिस्टार्ट करना भी कई बार इस प्रॉब्लम को फिक्स कर देता है.
फोन रिस्टार्ट करने पर डिवाइस का सिस्टम रिफ्रेश हो सकता है. इससे नेटवर्क, कॉल ड्रॉप और स्लो इंटरनेट की दिक्कत दूर हो जाती है.
अगर आपके फोन में खराब सिग्नल आ रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि आपका एरिया उस सर्विस प्रोवाइड के कवरेज एरिया से बाहर है. अगर आप नेटवर्क एरिया में आ जाएं, तो आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलने लगेगी.
इसके बजाय आप Wi-Fi Calling का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप लो नेटवर्क एरिया में भी बेहतर कवरेज हासिल कर पाएंगे.
कई बार सिम कार्ड पुराना होने की वजह से भी ऐसी दिक्कतें देखने को मिलती है. इस स्थिति में आपको अपना सिम कार्ड एक्सचेंज करना चाहिए.
वहीं नेटवर्क सेटिंग भी इन दिक्कतों की एक बड़ी वजह हो सकती है. ऐसे में आप दूसरे नेटवर्क मोड पर स्विच कर सकते हैं. या फिर आप अपने फोन की सेटिंग को ऑटोमेटिक मोड पर डाल सकते हैं.
इससे आपको एरिया में उपलब्ध बेस्ट नेटवर्क का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा नेटवर्क सेटिंग को रिसेट भी कर सकते हैं. हालांकि, इससे सभी सेव्ड ब्लूटूथ और वाईफाई नेटवर्क गायब हो जाएंगे.