Phone hackITG 1737433713594

फोन स्क्रीन पर आ रही है ये ग्रीन लाइट? तो कोई सुन रहा है आपकी सीक्रेट बातें

AT SVG latest 1

24 Jan 2025

Credit: AI Image

Phone hack news in IndiaITG 1737433709507

स्मार्टफोन आजकल बहुत ही जरूरी गैजेट हैं, जिसमें हमारे लगभग सभी राज कैद  होते हैं. ऐसे में स्मार्टफोन को हर कोई सुरक्षित रखना चाहता है. 

जरूरी है स्मार्टफोन

Credit: AI Image

Phone hack 1ITG 1737433697187

मोबाइल में मौजूद डेटा को सेफ रखने के लिए कई यूजर्स उसमें स्ट्रांग पासवर्ड लगाते हैं, फोल्डर और ऐप्स तक हाइड करते हैं. 

कई लोग लगाते हैं पासवर्ड 

Credit: AI Image

Phone hack caseITG 1737433707819

अगर कोई आपका फोन ही हैक कर ले, तब क्या करेंगे? ऐसे में हैकर्स आपकी सभी सीक्रेट को जान सकता है. 

लीक हो सकते हैं सीक्रेट्स 

Credit: AI Image

Phone hack 11ITG 1737433704504

यहां आज आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पहचान सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.

जानते हैं ये खास ट्रिक 

Credit: AI Image

Phone hack 6ITG 1737433699492

Android स्मार्टफोन का एक खास फीचर है. ऐसे में अगर कोई आपका फोन हैक करता है और चोरी छिपे बाते सुनता है, तो फोन में एक लाइट जलने लगती है. 

Android में है ये फीचर 

Credit: AI Image

Phone hack 1ITG 1737433697187

अगर आपके भी एंड्रॉयड मोबाइल स्क्रीन पर टॉप राइट पर ग्रीन डॉट का आइकन नजर आती है, तो अलर्ट हो जाइये.

कहां होती है ये लाइट?

Credit: AI Image

Phone hack 7ITG 1737433701497

एंड्रॉयड मोबाइल फोन में अगर माइक या कैमरा ऑन होता है, तो टॉप राइट पर माइक आइकन, कैमरा आइकन या ग्रीन डॉट बनकर आ जाता है.

क्या बताती है ये लाइट?

Credit: AI Image

Phone hack5ITG 1737433715452

अगर आप माइक या कैमरा नहीं चला रहे हैं, उसके बाद भी आइकन, कैमरा आइकन या ग्रीन डॉट बनकर आ जाते हैं तो समझिए कौन चोरी छिपे आपकी बातों को सुन रहा या देख रहा है. 

कोई सुन रहा है सीक्रेट

Credit: AI Image

Phone hack 32ITG 1737433706294

इसे रोकने के लिए जरूरी है कि अपने ऐप्स का रिव्यू करें. संदिग्ध ऐप नजर आने पर उस ऐप को तुरंत रिमूव कर दें. 

हैकिंग ऐसे रोकें 

Credit: AI Image