खो गया है फोन, चुटकियों में मिलेगी लोकेशन
आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन को बहुत ही आसानी से खोज सकते हैं.
इसके लिए आपको Google के एक खास फीचर का इस्तेमाल करना होगा.
यूजर को android.com/find पर जाना होगा और उसी अकाउंट से लॉगइन करना होगा, जिसे खोए हुए फोन में यूज किया है.
खोए हुए फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा. इसके बाद यूजर्स को दूसरे डिवाइस की स्क्रीन पर खोए फोन की लोकेशन दिखेगी.
यूजर्स चाहें तो इस फीचर की मदद से खोए फोन का Data Erase कर सकते हैं. या फिर फोन को लॉक कर सकते हैं.
आपको प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा.
हालांकि, इन सभी फीचर्स को यूज करने के लिए आपके दूसरे फोन का ऑन होना जरूरी है.
उसमें गूगल अकाउंट साइन-इन होना चाहिए और डेटा या वाई-फाई का कनेक्शन होना चाहिए.
साथ ही इस स्मार्टफोन में फाइंड माय डिवाइस फीचर का ऑन होना भी जरूरी है.