OYO या होटल रूम में दिख रही है ये लाइट, समझिए कोई कर रहा है वीडियो रिकॉर्डिंग 

26 Nov 2024

प्राइवेट वीडियो, MMS या फोटो लीक आदि के बारे में आपने कई बार सुना होगा. आज आपको स्पाई कैमरा पकड़ने का सबसे कारगर तरीका बताने जा रहे हैं. 

लीक हो जाते हैं प्राइवेट वीडियो 

Credit: GettyImages

स्पाई कैमरे को पकड़ने के लिए आप सबसे पहले कमरे या वॉशरूम की सभी लाइट्स को ऑफ कर दें.

स्पाई कैमरा ऐसे खोजें

Credit: Getty

एक बार पूरे रूम में अंधेरा होने का बाद मोबाइल की फ्लैश लाइट्स को ऑन करें. इसके बाद धीरे-धीरे पूरे कमरे में उसे घुमाएं. 

पूरे रूम में कर दें अंधेरा

Credit: unsplash

रूम में या वॉशरूम में कहीं भी कोई स्पाई कैमरा छिपा है, तो फ्लैश लाइट की वजह से कैमरा का लेंस रिफ्लेक्ट कर सकता है. 

प्लैश लाइट्स से फायदा 

Credit: unsplash

कैमरा लेंस रिफ्लेक्शन की मदद से स्पाई कैमरा को पकड़ा जा सकता है. ऐसे करके आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

रिफ्लेक्शन से चलेगा पता 

Credit: unsplash

RF Detectors की मदद से वायरलेस कैमरा के सिग्नल को डिटेक्ट किया जा सकता है. इससे आप छिपे कैमरे को खोज निकाल सकते हैं. 

RF डिटेक्टर भी यूजफुल 

Credit:unsplash

स्पाई कैमरा को छिपाने के लिए आजकल ढेरों तरीके लगाए जाते हैं. स्पाई कैमरे को पकड़ने के लिए जरूरी है कि आपको उनकी लोकेशन का अंदाजा होना चाहिए. 

कई जगह स्पाई कैमरा 

Credit:Getty

स्पाई कैमरा चार्जर में भी छिपा हो सकता है. इसके अलावा हेलमेट और फोटोफ्रेम आदि में छिपा हो सकता है. 

चार्जर में कैमरा 

Credit: Getty

हिडन कैमरा बल्ब के अंदर भी छिपा हुआ हो सकता है. चेकिंग करते समय बल्ब पर फ्लैश लाइट्स से देख लें. 

बल्ब में भी हिडन कैमरा 

Credit: unsplash