14 Feb 2024
वैलेंटाइन वीक चल रहा है और बहुत से लोग अपने पार्टनर के लिए कई तरह की प्लानिंग करते हैं. ऐसे में कई ऐसे कपल भी होते हैं, जो घूमने की प्लानिंग करते हैं.
अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं जो वैलेंटाइन वीक में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
कई बार आपने देखा होगा कि लोगों के प्राइवेट वीडियो लीक हो जाते हैं. इनमें से बहुत से वीडियो होटल रूम के होते हैं. अगर आप भी होटल बुक कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
दरअसल, होटल के रूम्स में कई बार हिडन कैमरा पाया गया है. ऐसे में आप अगर होटल में रूकने वाले हैं, तो आपको एक बार अपने आसपास की चीजें सर्च कर लेनी चाहिए.
सबसे पहले आपको अपने रूम की जांच करनी चाहिए. अक्सर हिडेन कैमरों को स्मोक डिटेक्टर, अलार्म क्लॉक, मिरर, पिक्चर फ्रेम और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट में छिपाया जाता है.
Spy कैमरा खोजने के लिए आप फ्लैशलाइट भी यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको रूम में अंधेरा करना होगा और उन जगहों पर फोकस करना होगा, जहां कैमरा होने का संदेह है.
रूम में रखे ऐसे ऑब्जेक्ट्स को ध्यान से देखें, जो असामान्य लग रहे हों. होटल रूम में मौजूद छोटे होल्स, वायर या किसी अटैचमेंट में भी कैमरा छिपा हो सकता है, इसलिए इनकी जांच करें.
आप Wi-Fi नेवटर्क की मदद से भी हिडन कैमरा को खोज सकते हैं. इसके लिए फोन में Wi-Fi सर्च करना होगा. अगर कोई कैमरे जैसे नाम वाला कनेक्शन दिख रहा है, तो स्पाई कैमरा आसपास हो सकता है.
कई बार हिडेन कैमरे से आवाज आती है. आप इसके जरिए भी Spy Camera खोज सकते हैं. इसके अलावा यूज ना होने पर अपने लैपटॉप और दूसरे कैमरा डिवाइसेस के कैमरा को कवर कर दें.