31 Aug 2024
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एक गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में Spy Camera मिला है. इसके बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
Credit: Getty
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी गर्ल्स हॉस्टल में Spy Camera मिला है. गर्ल्स हॉस्टल ही नहीं मॉल और होटल रूम्स में भी ऐसे कैमरे छिपे हो सकते हैं.
ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रखकर ऐसे कैमरों को खोज सकते हैं. सबसे पहले आप अगर किसी नई जगह पर जाते हैं, तो उसे अच्छी तरह से स्कैन करें.
ऐसे कैमरों को बल्ब के पास, किसी वेंट, स्मोक डिटेक्टर, AC, वॉल डेकोर, इलेक्ट्रिक्ल आउटलेट और दूसरी जगहों पर छिपाया जाता है.
अगर आप कमरे की लाइट ऑफ करके फोन की फ्लैश लाइट ऑन करेंगे, तो ऐसे Hidden Camera आसानी से मिल सकते हैं.
इन कैमरों से रेड या फिर ग्रीन लाइट रिफ्लेक्ट होती है. जिसकी वजह से इन्हें खोजना बहुत आसान हो जाता है. फ्लैश की लाइट पड़ने पर ये कैमरे चमकते हैं.
इस तरह के कैमरे को Wi-Fi की मदद से कनेक्ट किया जाता है. आप वाईफाई पर इन्हें सर्च कर सकते हैं. कई स्पाई कैमरों में लोकल स्टोरेज होती है, वो Wi-Fi पर नहीं मिलेंगे.
इसके अलावा आप स्मार्टफोन ऐप्स की मदद ले सकते हैं. ऐसे कई ऐप्स आते हैं, जो स्पाई कैमरा खोजने में मदद करते हैं. आप उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.
Spy Camera की वजह से कई बार आपकी कॉल प्रभावित होती है. आपको कनेक्टिविटी में कुछ दिक्कत होगी. इस पर ध्यान देकर भी आप कैमरे का पता लगा सकते हैं.