आस-पास तो नहीं लगा है कोई स्पाई कैमरा, तुरंत बताएगा ये डिवाइस 

15 Dec 2023

शॉपिंग मॉल, शोरूम या किसी होटेल में जाते हैं, तो अक्सर कुछ लोगों को डर सताता है कि कहीं कोई उनके निजी पलों का वीडियो ना बना ले और उसे सोशल मीडिया अकाउंट्स आदि पर शेयर ना कर दे. 

चोरी से लगाते हैं कैमरा

कई बार खबरों या फिर सोशल मीडिया आदि पर पढ़ा होगा कि होटल के रूम या शॉपिंग मॉल के चेजिंग रूम का वीडियो लीक्स हो गया. इसके बाद वह वायरल हो गया.  

कई बार आ चुकी हैं खबर

ऐसी शर्मिंदगी से बचाने के लिए आज हम आपको ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको स्पाई कैमरा डिटेक्ट करने में मदद करेगा.

बताने जा रहे हैं खास गैजेट्स 

दरअसल, समाज में कुछ शरारती तत्व मौजूद हैं, जो चोरी छिपे बाथरूम, चेंजिंग रूम या फिर होटेल के रूम में स्पाई कैमरा लगा देते हैं. ये कैमरा आपके पर्सनल मूमेंट को रिकॉर्ड कर सकता है.    

क्या करते हैं शरारती लोग?

दरअसल, बाजार में कई गैजेट मौजूद हैं, जो स्पाई कैमरे की जानकारी देते हैं. इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. 

कहां से खरीदें?  

ऑनलाइन और लोकल मार्केट में यह Hidden Spy Camera Detector के नाम से मौजूद हैं. इसकी मदद से स्पाई कैमरे के साथ-साथ Magnetic Detector और RF Signal को डिटेक्ट कर सकते हैं. 

इस नाम से मौजूद 

हमने इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खोजने की कोशिश की, तो सबसे सस्ता प्रोडक्ट 1599 रुपये में नज़र आया. इससे ऊपर की कीमत में भी कई गैजेट मौजूद हैं,  जिनमें कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं. 

ये है शुरुआती कीमत 

दरअसल, Amazon पर Skypearll हिडन कैमरा डिटेक्टर डिवाइस मौजूद है.इसकी कीमत 5,899 रुपये है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह स्पाई कैमरा डिटेक्ट करने के अलावा GPS Tracker आदि को भी डिटेक्ट कर सकता है. 

इस गैजेट में कई फीचर 

स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से भी यूजर्स स्पाई कैमरे को डिटेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल कैमरा ऑन करें और रूम की लाइट ऑफ करके रूम के हर एक कौने पर देखें. 

फोन का भी ले सकते हैं सहारा