होटल रूम अगर में दिख रही है ये लाइट? छिपा हो सकता है स्पाई कैमरा, ऐसे पता करें

04 Nov 2024

Credit: GettyImages

वीडियो लीक के आपने कई केस के बारे में सुना होगा या फिर पढ़ा होगा. कई बार OYO Rooms, होटल रूम्स या फिर चेजिंग रूम में हिडन कैमरे लगे होते हैं.

लीक हो जाते हैं वीडियो 

Credit: GettyImages

स्पाई कैमरा चोरी छिपे आपके पर्सनल मोमेंट को रिकॉर्ड कर लेते हैं. इसके बाद कई शरारती तत्व इसे लीक कर देते हैं. 

पर्सनल मोमेंट हो सकते हैं लीक 

Credit: Unsplash

आज यहां आपको कुछ खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं कि होटल या चेजिंग रूम में हिडन कैमरा तो नहीं है.

कैसे खोजें Spy कैमरे? 

Credit: Credit name

सबसे पहले आपको बताते हैं कि कहां-कहां स्पाई या हिडन कैमरा हो सकता है. ये बल्ब में, चार्जर में, हेलमेंट और बिजली के बोर्ड में छिपे हो सकते हैं. 

कहां-कहां छिपा होता है कैमरा  

Credit: GettyImages

यहां कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से हिडन कैमरे को आसानी से खोज सकते हैं. इसके लिए फोन और एक्सटर्नल टूल्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे खोजें हिडन कैमरा?  

Credit: Credit name

फोन से स्पाई या हिडन कैमरे खोजने के लिए रूम या चेजिंग रूम की सभी लाइट्स को ऑफ कर दें. इसके बाद मोबाइल कैमरे की मदद से छिपे कैमरे को खोजें. 

फोन कैमरा यूज करें 

Credit: Unsplash

होटल के रूम या चेजिंग रूम में कैमरे से देखने पर अगर कोई रेड लाइट ब्लिंक करती हुई नजर आती है, तो वह स्पाई या हिडन कैमरा हो सकता है. 

अगर दिखे रेड लाइट 

Credit: Unsplash

स्पाई कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए यूजर्स बग डिटेक्टर या स्पाई कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में इस तरह के कई प्रोडक्ट हैं.

स्पाई कैमरा डिटेक्टर

Credit: GettyImages

प्लेस्टोर पर मौजूद कुछ ऐप्स  दावा करते हैं कि वह हिडन या स्पाई कैमरे को डिटेक्ट कर सकते हैं. हालांकि हम उनके इस दावे की पुष्टि नहीं करते हैं.  

कई ऐप भी करते हैं दावा 

Credit: GettyImages