By: Aajtak.in
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. कंपनी यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है.
ऐसी ही कुछ अपडेट्स WhatsApp Group से जुड़ी हुई हैं. इसकी मदद से किसी यूजर के ग्रुप लेफ्ट करने या रिमूव होने पर दूसरे यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं होती है.
वैसे तो इस फीचर को लोगों की सुविधा के लिए जोड़ा गया था, लेकिन कई बार इसकी वजह से यूजर्स कन्फ्यूज होते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे किसी के रिमूव होने पर पता लगा सकते हैं.
इसके लिए आपको WhatsApp ओपन करना होगा और किसी स्पेसिफिक ग्रुप पर जाना होगा.
जब आप ग्रुप चैट में हों, तो आपको ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा. यहां आपको ग्रुप पार्टिसिपेंट्स के नाम पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको स्क्रॉल करते हुए लिस्ट के अंत तक जाना होगा. जहां आपको View All का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको पार्टिसिपेंट्स की पूरी लिस्ट मिलेगी.
यहां आपको लास्ट में View past participants का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं कि किसने ग्रुप छोड़ा या रिमूव हुआ है.
पास्ट पार्टिसिपेंट्स की लिस्ट में आपको पिछले 60 दिनों का डेटा मिलेगा. यानी 60 दिनों में जिन लोगों ने ग्रुप छोड़ा है या रिमूव हुए हैं. उनकी ही डिटेल आपको दिखेगी.
कोई भी ग्रुप से कब रिमूव हुआ आपको इसकी भी डिटेल यहां से मिल जाएगी.