लापता मोबाइल को खोजना आसान, सरकारी वेबसाइट कर रही मदद, इतने लाख फोन मिले

29 May 2024

स्मार्टफोन चोरी या गुम होने पर ना सिर्फ हजारों रुपये का नुकसान होता है, बल्कि कई लोगों का डेटा, फोटो और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट भी गुम हो  जाते हैं.

फोन चोरी के नुकसान 

इसलिए आज आपको लापता मोबाइल यानी चोरी या गुम हुए फोन का पता लगाने का एक खास तरीका बताने जा रहे हैं. जानते हैं डिटेल्स. 

लापता फोन खोजने का तरीका 

X प्लेटफॉर्म पर  डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT India) ने एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बताया है कि संचार साथी ढूंढ लेता है लापता मोबाइल. 

DoT India ने बताया तरीका 

X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में बताया है कि करीब 1.32 लाख चोरी/गुम मोबाइल का पता लगाकर उन्हें उनके मालिकों को सौंप देते हैं. 

इतने लाख फोन मिले 

पोस्ट में बताया है कि रिपोर्ट संचार साथी पोर्टल (sancharsaathi.gov.in/) पर जाकर करें.  

इस पोर्टल पर जाएं

इसके बाद मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर एक वेबसाइट ओपेन हो जाएगी. यहां यूजर्स को Block Your Lost/Stolen Mobile का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. 

इन ऑप्शन पर करें क्लिक 

इसके बाद चोरी हुए मोबाइल की डिटेल्स दें और IMEI भी सब्मिट कर दें. यहां चोरी की लोकेशन और ऑनर की डिटेल्स सब्मिट करनी होगी. 

पोर्टल पर दें पूरी डिटेल्स 

पुलिस कंप्लेंट अपलोड करनी होगी. इसके बाद कैप्चा, मोबाइल नंबर और ओटीपी देने के बाद सब्मिट कर दें. 

आखिर में सब्मिट कर दें 

किसी भी वेबसाइट पर ओटीपी एंटर करने से पहले उसकी ऑथेंसिटी को चेक कर लें. इंटरनेट पर कई फेक वेबसाइट भी मौजूद हैं, जो मिलते जुलते नाम के साथ आती हैं. ये आपके साथ ठगी कर सकती हैं.

रखें ध्यान