13 Aug 2024
अंग्रेजी में एक कहावत है कि A Picture is Worth A Thousand Words, यानी एक फोटो में एक हजार शब्द होते हैं. क्या आप जानते हैं कि एक इमेज से आप लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं.
आज आपको बताने जा रहे हैं कि एक फोटो की मदद से लोकेशन का कैसे पता लगा सकते हैं. यह टिप्स आपके काफी काम भी आ सकता है.
pic2map नाम की वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो की लोकेशन का पता लगा सकते हैं. इसमें आप जान सकते हैं कि उसे कहां से क्लिक किया है.
फोटो की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए यहां Keep To Privacy का भी ऑप्शन दिया गया है, जो ऑप्शनल है. फोटो को प्राइवेट रखने के लिए जरूरी है कि उसके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
फोटो अपलोड नहीं करना चाहते हैं, तो किसी जगह या प्रोपर्टी की Latitude और Longitude डिटेल्स शेयर कर सकते हैं. उससे भी लोकेशन मिल जाएगी.
Google Images वेबसाइट (Google Photos नहीं) एक पावरफुल रिसोर्स है, जिसकी मदद से आप फोटो की लोकेशन आदि का पता लगा सकते हैं.
इमेज को अपलोड करके आप इससे मिलती जुलती फोटो और उनकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. ऐसे में जहां से वह फोटो क्लिक की गई है, उसका पता लगा सकते हैं.
फोटो में आमतौर पर Latitude और Longitude डिटेल्स भी स्टोर हो जाती है. पृथ्वी पर मौजूद हर जगह का अलग-अलग Latitude और Longitude होता है.
मोबाइल से जब भी कोई फोटो क्लिक करते हैं, तो मोबाइल की लोकेशन की मदद से उस फोटो के डेटा में Latitude और Longitude भी स्टोर हो जाती है. लोकेशन ऑफ होने पर ये काम नहीं करता है.
इंटरनेट की दुनिया में कई अन्य टूल्स भी हैं, जहां यूजर्स किसी भी फोटो को अपलोड करने के बाद उसकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं, बशर्ते उसमें Latitude और Longitude की डिटेल्स हो.