किसी की लोकेशन पता करने के लिए यूजर्स कई ट्रिक्स का फॉलो करते हैं, लेकिन आज हम एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से सिर्फ फोटो से उसकी लोकेशन पता कर सकते हैं.
दरअसल, फोटो से किसी भी लोकेशन का पता लगाना बहुत ही सिंपल सा प्रोसेस है. इसके लिए यूजर्स को कहीं बाहर या फिर रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. यह सर्विस एकदम मुफ्त है.
फोटो से लोकेशन पता करने के लिए यूजर्स को एक वेबसाइट का सहारा लेना होगा. इस वेबसाइट का नाम www.pic2map.com है.
फोटो से लोकेशन का पता लगाने के लिए यूजर्स को pic2map.com पर विजिट करना होगा. इसके बाद यूजर्स को Select Photo Files पर क्लिक करना होगा.
फोटो अपलोड करने के बाद यूजर्स के सामने स्क्रीन पर फोटो की लोकेशन आने लगेगी. यह लोकेशन फोटो की Location और Geotagging के आधार पर देता है.
ध्यान रखें कि DSLR कैमरे के अंदर GPS इनबिल्ट होना चाहिए. फोन से फोटो क्लिक करते समय स्मार्टफोन में GPS फीचर इनेबल होना चाहिए, उसके बाद ही फोटो से लोकेशन एक्सेस कर सकते हैं.
pic2map.com की मदद से फोटो सर्च करने के दौरान अगर आप फोटो की प्राइवेसी को लेकर चिंतित है तो उसका समाधान भी इस वेबसाइट पर है.
pic2map.com पर Keep Photos Private का ऑप्शन दिया है. यह ऑप्शन Select Photo Files के ठीक नीचे मौजूद है.
वेबसाइट्स पर कुछ फोटो के सैंपल मौजूद हैं. वेबसाइट पर मौजूद फोटो की लोकेशन को भी बताया है. कई फोटो में किस हैंडसेट से फोटो क्लिक की है, उसके बारे में भी बताया है.