29 Aug 2024
Credit: Unsplash
पूरे भारत में OYO समेत ढेरों होटल हैं, जहां अक्सर लोग जाते हैं. हालांकि अगर किसी रूम से आपकी सीक्रेट वीडियो लीक हो जाए , तब क्या करेंगे?
Credit: Unsplash
होटेल के रूम में कोई व्यक्ति चोरी-छिपे आपका वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसके बाद वह आपका प्राइवेट मूमेंट इंटरनेट पर शेयर कर सकता है.
Credit: Unsplash
ऐसी किसी परेशानी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप कुछ सावधानियां बरतें. यहां आपको छिपे हुए कैमरे को डिटेक्ट करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
Credit: Unsplash
होटल के किसी भी कमरे में जाने के बाद सबसे पहले पूरे कमरे की जांच करें. हिडन कैमरा कई जगह छिपा हो सकता है, जिसमें स्मॉक डिटेक्टर्स, Air Vents और एयर फ्रेशनर तक शामिल हो सकते हैं.
Credit: Getty
मोबाइल के फ्लैश लाइट की मदद से हिडन खोजा जा सकता है. कमरे की लाइट बंद करें और फ्लैश लाइट से कमरे के एक पॉइंट्स को चेक करें अगर छिपा हुआ कैमरा होगा तो वह रिफ्लेक्ट करेगा.
Credit: Unsplash
एक डिवाइस है, जो कैमरे से आने वाले सिग्नल को डिटेक्ट कर सकता हैं. इसे सिग्नल डिटेक्टर या बग डिटेक्टर नाम से जाना जाता हैं. यह कैमरे से निकलने वाली सिग्नल फ्रिक्वेंसी को आसानी से डिटेक्ट कर सकता है.
Credit: Getty
कई स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर या फिर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स दावा करते हैं कि वह हिडन कैमरा को डिटेक्ट कर सकते हैं.
Credit: Unsplash
होटल के रूम में अगर किसी तरह का गैर जरूरी तार नजर आता है, तो इसकी मदद से आप हिडन कैमरे तक पहुंच सकते हैं.
Credit: Unsplash
कई रिकॉर्डिंग डिवाइस बीप टाइप का साउंड भी जनरेट करते हैं. ऐसे में आप कमरे के सारे आइटम स्विच ऑफ कर दें, उसके बाद साउंड चेक करें.
Credit: Unsplash