होटल हो या OYO Rooms, इन बातों का रखें ध्यान, हो सकता है Spy Camera

08 Feb 2024

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आने वाले अगले कुछ दिन कपल्स के लिए काफी ज्यादा उत्साह वाले होते हैं. लोग तरह-तरह की चीजें अपने पार्टनर के लिए प्लान करते हैं. 

शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक

कोई नए अंदाज में प्रपोज करने की प्लानिंग करता है, तो कुछ लोग एक लंबी ट्रिप या छुट्टी पर निकल जाना पसंद करते हैं. ये सब अपने रिश्तों को बेहतर करने के लिए करते हैं. 

कई तरह के प्लान बनाते हैं लोग

ऐसे में अगर आप होटल बुक कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. कई बार देखा गया है कि बहुत के कपल के प्राइवेट वीडियो लीक हो जाते हैं. 

कुछ बातों का रखें ध्यान

अगर आप भी किसी होटल में बुकिंग कर रहे हैं, तो Spy Camera या Hidden Camera को लेकर सवाधान रहें. आप कुछ बातों का ध्यान रखकर कमरे में छिपे कैमरों का पता कर सकते हैं. 

हो सकता है Spy Camera

सबसे पहले आपको कमरे की अच्छे तरह से जांच करना चाहिए. इस तरह के कैमरे अक्सर स्मोक डिटेक्टर, अलार्म क्लॉक, मिरर, पिक्चर फ्रेम और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट में छिपे हो सकते हैं. 

इन चीजों को करें चेक 

इसका पता लगाने के लिए आप फ्लैशलाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अंधेरे वाली जगहों पर फोकस करना होगा. 

इन जगहों पर करें चेक

ऐसे ऑब्जेक्ट्स पर ध्यान दें, जो असामान्य लग रहे हों. कमरे के अंदर मौजूद छोटे होल्स, वायर या किसी अटैचमेंट में कैमरा छिपा हो सकता है. 

कहां हो सकता है कैमरा

आप वाईफाई नेवटर्क की मदद से भी किसी हिडन कैमरा को खोज सकते हैं. आपको कोई ऐसा Wi-Fi नेटवर्क दिख रहा है, जिसका नाम कैमरे की तरह है, जो समझ लें की कैमरा मौजूद है. 

Wi-Fi नेटवर्क करें सर्च 

इसके अलावा हिडेन कैमरा से कुछ-कुछ आवाज आती है. इसके अलावा इस्तेमाल में नहीं होने पर अपने लैपटॉप और दूसरे कैमरा डिवाइसेस के कैमरा को कवर कर दें.

आती हैं कुछ-कुछ आवाजें